MS Dhoni Records: एमएस धोनी के लिए 24 सितंबर का दिन बेहद खास दिन है. इस दिन माही ने अपने कप्तानी करियर का पहला खिताब जीता था, जो अब तक जारी है. महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाया. उन्होंने अपने करियर में कप्तान के तौर पर 15 खिताब जीते हैं. कोई भी भारतीय कप्तान ऐसा नहीं कर पाया है. टीम इंडिया के मौजूदा रोहित शर्मा भी इस मामले में उनसे काफी पीछे हैं. जबकि विराट कोहली आसपास भी नहीं हैं. 24 सितंबर 2007 को धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. भारत ने फाइनल में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था.
42 साल के एमएस धोनी ने टी20 इंटरनेशनल करियर में 2 खिताब जीते. वनडे करियर की बात करें तो धोनी 7 खिताब जीतने में कामयाब रहे. इसमें 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी शामिल है. टी20 लीग की बात करें तो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार आईपीएल और 2 बार चैंपियंस लीग टी20 खिताब दिलाया है. इस तरह माही ने कुल 15 खिताब जीते हैं. रोहित शर्मा के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 2 और टी20 इंटरनेशनल में एक खिताब जीता है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियंस को 5 आईपीएल खिताब और एक चैंपियंस लीग टी20 खिताब जीतने में मदद की है. यानी रोहित ने कुल 9 खिताब जीते हैं.
मोहम्मद अज़हरुद्दीन हैं टॉप पर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले भारतीय कप्तान के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन टॉप पर हैं. उन्होंने कुल 11 खिताब जीते हैं. कोई भी अन्य कप्तान 10 खिताब तक भी नहीं पहुंच सका है. महेंद्र सिंह धोनी 9 खिताबों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, रोहित शर्मा 3 खिताबों के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि कपिल देव 2 खिताबों के साथ चौथे स्थान पर हैं. सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर बतौर कप्तान एक-एक अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने में सफल रहे हैं.