पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की रैली में गुरुवार को फायरिंग हुई. इस गोलीबारी में पूर्व पीएम खुद भी जख्मी हो गए हैं. इमरान खान के अलावा चार और लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने तुरंत शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया. वहीं, इमरान खान को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इमरान खान के पैर में गोली लगी है.

यह भी पढ़ें: कौन है पाकिस्तान का डुप्लीकेट मिस्टर बीन? जिसे लेकर छिड़ी डिजीटल जंग!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इस समय पाकिस्तान में आजादी मार्च निकाल रहे हैं. वह वर्तमान सरकार के खिलाफ सड़क पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. जबसे इमरान तोशखाना मामले में दोषी पाए गए हैं. उनकी तरफ से आजादी मार्च की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में गुरुवार को भी उनकी आजादी मार्च निकाली गई थी, लेकिन इस बार वहां पर गोलीबारी हुई. इस घटना में इमरान खान जख्मी हो गए. उनके अलावा पूर्व राज्यपाल इमरान इस्माइल भी गोलीबारी में घायल हुए.

यह भी पढ़ें: पूर्व PAK पीएम Imran Khan पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, इतने साल‌ के लिए छीनी सदस्यता

ऐसा बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में इमरान खान को पैर में गोली लगी है. इमरान के अलावा उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कई अन्य नेता भी फायरिंग में जख्मी हो गए हैं. फवाद चौधरी की मानें तो इमरान खान पर एके-47 से हमला हुआ है. उनके पैर में गोली लगी है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

आपको बता दें कि पूर्व पीएम इमरान खान जिस मामले में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वो 2018 का मामला है. पाकिस्तान चुनाव आयोग ने तोशाखाना मामले में इमरान खान की संसद सदस्यता रद्द कर दी. इमरान पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए जो तोहफे लिए थे, उसके बारे में गलत जानकारी दी. बता दें कि साल 2018 में ही इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे. उन्हें अरब देशों की यात्राओं के दौरान वहां के शासकों से महंगे गिफ्ट मिले थे.

यह भी पढ़ें: Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें 10 बड़ी बातें

इसके अलावा उन्हें कई यूरोपीय देशों के राष्ट्रपति से भी बेशकीमती उपहार मिले थे जिन्हें इमरान ने तोशाखाना में जमा कर दिया था, लेकिन इमरान ने बाद में तोशाखाना से उन्हें सस्ते दामों पर खरीदा और बड़े मुनाफे में बेच दिया. उन पर आरोप लगा कि इमरान को कुल 5.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इस पूरी प्रक्रिया को उनकी सरकार ने बकायदा कानूनी अनुमति दी थी. इसी मामले में इमरान खान की सदस्यता रद्द कर दी गई.