नूपुर शर्मा के द्वारा की गई पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में पिछले कुछ दिनों में भारत के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुआ. उनके बयान से इस समय मुस्लिम देशों में बवाल हुआ मचा है और भारत पर वे लगातर निशाना साध रहे हैं. पाकिस्तान (Pakistan) में भी नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन अब इस बीच वहां पर उनके समर्थन में आवाज उठी है.

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में क्या कहा था?

मोहम्‍मद अली मिर्जा ने मुसलमानों पर लगाया ये आरोप

जी न्यूज़ के से मिली जानकारी के अनुसार, नूपुर शर्मा का पाकिस्‍तान के मौलाना इंजीनियर मोहम्‍मद अली मिर्जा ने समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने नूपुर शर्मा के समर्थन करने के साथ मुसलमानों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “मुस्लिम पैनल‍िस्‍ट ने पहले नूपुर शर्मा को भड़काया और फिर इसके जवाब भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बारे में टिप्‍पणी की.”

यह भी पढ़ें: निरहुआ के खिलाफ आजमगढ़ से ये हैं सपा प्रत्याशी, रामपुर से इन्हें मिला टिकट

मोहम्‍मद अली मिर्जा ने नूपुर शर्मा के समर्थन के दौरान कहा, “पहला दोषी वह मुसलमान है, ज‍िसने किसी के धर्म के बारे में लाइव टीवी में बात की है. उनका कहना है कि इस पूरे मामले में माहौल को देखना होगा. नूपुर शर्मा के बयान से इस बात जानकारी मिल जाएगी की वह पलटवार कर रही हैं. नूपुर शर्मा ने कहा कि यदि आप इस प्रकर से बात करेंगे तो हम भी ये कहेंगे. मोहम्‍मद अली मिर्जा ने आगे कहा, “पहला मुजरिम वह मुसलमान है, जिसने किसी के धर्म के बारे में लाइव टीवी प्रोग्राम में बात की.

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा विवाद: रांची में धारा 144 लागू, हावड़ा में प्रदर्शन, देखें वीडियो

उन्होंने कहा, ” यह कुरान के अनुसार नहीं है कि आप किसी के धर्म के बारे में मजाक उड़ाएं, जबकि वह आपका कोई विरोधी धर्म हो.दूसरे धर्म के लोगों के साथ बहस करने के दौरान हमें भाषा का ध्‍यान रखना चाहिए. हमें इसका संदेश अल्‍लाह ने दिया है. नूपुर शर्मा विवाद में मौलाना अली ने कहा, “अरब देशों के लोग एसी में बैठकर माहौल को भड़का रहे हैं और भारतीय लोग भीषण गर्मी के बीच प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस वाले उन्‍हें जवाब दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  नूपुर शर्मा के बयान से मचे बवाल के बीच विवेक अग्निहोत्री ने कही ये बात

उन्होंने कहा, ” यह मूलत: एक अंतरराष्‍ट्रीय राजनीति है. उनके गुलाम अरब देश है, जिनकी रूस से बनती नहीं है. भारत के खिलाफ इन देशों ने अरब देशों को उकसाया. इससे पहले कई बड़े मामले सामने आए हैं, जिन पर अरब देशों का कोई बयान नहीं आया है. भारत पर दबाव बनाने के लिए अब रूस को लेकर अरब देशों को उकसाया गया है.