भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा दिए गए पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले को लेकर देशभर में विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है. देशभर में कई जगहों पर शुक्रवार को नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: हिंसक प्रदर्शन के बाद हावड़ा के कई इलाकों में धारा 144 लागू

इस दौरान नूपुर शर्मा और बीजेपी नेता नवीन जिंदल के बयान के खिलाफ सड़कों पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. कई जगहों पर तो प्रदर्शन ने भयंकर रूप धारण कर लिया था. भीड़ को कंट्रोल करने वाले पुलिसकर्मी तक जख्मी हो गए.

इस बीच ‘द कश्मीर फाइल्स‘ फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हल्ला बोला है. इस मामले को लेकर उन्होंने ट्वीट कर अपनी बात कही.

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा के बयान पर दिल्ली से कर्नाटक तक मचा बवाल, पुलिस भी हुई जख्मी

विवेक अग्निहोत्री ने ट्ववीट कर कहा, “माफ करना सभी दोस्तों, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि यह न तो ईरान है न इराक और न ही सीरिया… यह आज का भारत है. ये आज का पुतला है. इस तरह के प्रदर्शनकारियों को अगर तुरंत सजा नहीं दी गई तो हकीकत में भी लोगों की इस तरह फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा.”

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा विवाद: हिंसक प्रदर्शन के बाद रांची-हावड़ा में इंटरनेट सेवाएं बंद

जानिए क्या है मामला

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि अरब देशों ने भी नूपुर शर्मा की टिप्पणी की निंदा की थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया. विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद नूपुर शर्मा ने माफी भी मांगी थी और अपने बयान को वापस लिया था. उन्होंने कहा था कि ‘मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं.’