पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार 10 जून 2022 को जुमा की नमाज के बाद देश के कई शहरों में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि पुलिस को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी. भीड़ को संभालने के चक्कर में कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए.

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा के बयान पर दिल्ली से कर्नाटक तक मचा बवाल, पुलिस भी हुई जख्मी

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कई लोगों ने निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल के विवादित बयान पर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर कई पुलिसकर्मी मौजूद हैं. हावड़ा में प्रदर्शन इतना हिंसक हो गया था कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वालों की वैन तक जला डाली और बूथ में भी आग लगाई. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आज बांग्लादेश उप उच्चायोग के बाहर पुलिस के एक जवान की गोली लगने से एक महिला बाइक सवार की मृत्यु हो गई. इसके बाद पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार ली.

यह भी पढ़ें: प बंगाल: हावड़ा में प्रदर्शनकारियों ने फूंकी पुलिस वैन और बूथ, देखें वीडियो

न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर मिली है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में 13 जून सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. आज के विरोध और मौजूदा हालात को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

झारखंड की राजधानी रांची में भी जबरदस्त बवाल मचा. वहां प्रदर्शन के दौरान स्थिति को नियंत्रित कर रहे एसएसपी, एसपी सिटी, डीएसपी सिटी, डेली मार्केट थाना प्रभारी और कुछ अन्य पुलिसकर्मी तक घायल हो गए. इसके अलावा कई नागरिक भी घायल हुए. रांची में भी विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर 11 जून सुबह 6 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें: देश के इन राज्यों में अगले 3 दिन तक होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

जानिए क्या है मामला

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि अरब देशों ने भी नूपुर शर्मा की टिप्पणी की निंदा की थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया. विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद नूपुर शर्मा ने माफी भी मांगी थी और अपने बयान को वापस लिया था. उन्होंने कहा था कि ‘मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं.’

यह भी पढ़ें: देश के इन हिस्सों में अभी-भी लू से राहत नहीं, जानें अपने क्षेत्र का हाल