भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा दिए गए पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले को लेकर देशभर में विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है. देशभर में कई जगहों पर शुक्रवार को नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. इसके बाद शनिवार को भी पश्चिम बंगाल के हावड़ा में लोगों ने प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: UP: प्रयागराज में भारी पुलिस बल तैनात,नूपुर शर्मा के खिलाफ हुआ था प्रदर्शन

न्यूज़ एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार, हावड़ा के पांचला बाजार में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के एक समूह के बीच झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए जाने पर पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा के बयान से मचे बवाल के बीच विवेक अग्निहोत्री ने कही ये बात

10 जून को हुई हिंसा के बाद हावड़ा जिले के उलुबेरिया सब डिवीजन हावड़ा के अधिकार क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों और रेलवे स्टेशनों के हिस्सों में और उसके आसपास लागू की गई धारा 144 की अवधि को 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

हावड़ा के जिलाधिकारी ने बताया कि बनहरीशपुर जीपी(ग्राम पंचायत), पंचला जीपी, बेलदुबी जीपी, सुवरारा जीपी, देउलपुर जीपी, बिकिहाकोला जीपी, मानसतला, चेंगैल, निमदिघी, गंगारामपुर, बाजारपारा, फुलेश्वर सहित ज़िले के कई इलाकों में 13 जून सुबह 7 बजे तक धारा 144 लागू की गई है.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: हिंसक प्रदर्शन के बाद हावड़ा के कई इलाकों में धारा 144 लागू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कई लोगों ने निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल के विवादित बयान पर विरोध प्रदर्शन किया था. मौके पर कई पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन को कंट्रोल में करने की कोशिश की. देखते ही देखते वहां प्रदर्शन ने हिंसक रूप धारण कर लिया और कई प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वालों की वैन और पुलिस बूथ को भी जला डाला.

रांची में कल हुए प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने 12 जून तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. पुलिस ने रांची में 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू की है.पुलिस ने शनिवार को रांची में फ्लैग मार्च निकाला है.