पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में शुक्रवार 10 जून 2022 को देशभर में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. कई जगहों पर तो प्रदर्शन ने भयंकर रूप धारण कर लिया था. भीड़ को कंट्रोल करने वाले पुलिसकर्मी तक जख्मी हो गए.

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा विवाद: हिंसक प्रदर्शन के बाद रांची-हावड़ा में इंटरनेट सेवाएं बंद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, प्रयागराज, हाथरस, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और अंबेडकरनगर से कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एडीजी कानून और व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने बताया कि ‘राज्य में आज विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर अब तक कुल 136 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सहारनपुर से 45, प्रयागराज से 37, हाथरस से 20, मुरादाबाद से 7, फिरोजाबाद से 4 और अंबेडकरनगर से 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा के बयान पर दिल्ली से कर्नाटक तक मचा बवाल, पुलिस भी हुई जख्मी

जानिए क्या है मामला

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि अरब देशों ने भी नूपुर शर्मा की टिप्पणी की निंदा की थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया. विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद नूपुर शर्मा ने माफी भी मांगी थी और अपने बयान को वापस लिया था. उन्होंने कहा था कि ‘मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं.’

यह भी पढ़ें: प बंगाल: हावड़ा में प्रदर्शनकारियों ने फूंकी पुलिस वैन और बूथ, देखें वीडियो