फिक्स डिपॉजिट यानी एफडी (FD) सुरक्षित निवेश है. इसी वजह से आज के समय में एक बड़ी संख्या में लोग फिक्स्ड डिपॉजिट में अपने पैसों का निवेश करते हैं. इसी के चलते समय-समय पर बैंक भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एफडी की दरों में बदलाव करते रहते हैं. लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन बैंक और बंधन बैंक में एफडी की दरों में बदलाव किया है. चलिए आपको बताते हैं कि दोनों में से कौन सा बैंक सबसे बेहतर रिटर्न दे रहा है.

यह भी पढ़ें: आपकी भी जेब में ऐसे नोट तो हो जाएं सावधान, नहीं रहेंगे किसी काम के

इंडियन बैंक के एफडी रेट के बारे में जानें

7 से 29 दिन की एफडी (FD) पर इंडियन बैंक (Indian Bank) की तरफ से 2.80 प्रतिशत, 30 से 45 दिन की एफडी पर 3 प्रतिशत और 46 से 90 दिन की एफडी पर 3.25 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. इसके अलावा अगर आप एक साल की एफडी करवाते हैं तो बैंक 5.10 प्रतिशत की जगह अब आपको 5.25 प्रतिशत ब्याज देगा. एक साल से अधिक 2 साल कम की एफडी पर अब इंडियन बैंक ग्राहकों को 5.40 प्रतिशत ब्याज देगा.

यह भी पढ़ें: Credit Card के ये नियम जरूर होने चाहिए पता, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर सामान्य लोगों के लिए ब्याज दर

7 से 29 दिन की एफडी पर- 2.80 प्रतिशत

30 से 45 दिन की एफडी पर- 3.00 प्रतिशत

46 से 90 दिन की एफडी पर- 3.25 प्रतिशत

91 से 120 दिन की एफडी पर- 3.50 प्रतिशत

121 से 180 दिन की एफडी पर- 3.75 प्रतिशत

181 से 1 साल से कम की एफडी पर- 4.40 प्रतिशत

1 साल की एफडी पर- 5.25 प्रतिशत

1 साल से अधिक और 2 साल से कम की एफडी पर- 5.40 प्रतिशत

2 साल या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम की एफडी पर- 5.50 प्रतिशत

3 साल से 5 साल तक की एफडी पर- 5.60 प्रतिशत

यह भी पढ़ें: इन बैंकों के Credit Card से कर सकेंगे UPI Payment, इस तरह करें लिंक

बंधन बैंक के एफडी के रेट के बारे में जानें

बंधन बैंक (Bandhan Bank) 7 से 30 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 3 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. वहीं, अगर कोई ग्राहक 2 महीने से 1 साल से कम की एफडी करवाता है तो उसे 3.50 प्रतिशत ब्याज की जगह 4.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.

7 से 30 दिन की एफडी पर- 3 प्रतिशत

31 दिन से 2 महीने से कम की एफडी पर- 3.50 प्रतिशत

2 महीने से 1 साल से कम की एफडी पर- 4.50 प्रतिशत

यह भी पढ़ें: RBI ने UPI और क्रेडिट कार्ड पेमेंट को लेकर क्या घोषणाएं की है

1 साल से 2 साल से कम की एफडी पर- 6.25 प्रतिशत

2 साल या उससे अधिक, लेकिन 3 साल से कम की एफडी पर- 6.50 प्रतिशत

3 साल से 5 साल से कम की एफडी पर- 6.50 प्रतिशत