भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नोटों के लिए बड़ा फैसला लिया है. रिजर्व बैंक ने नोटों की फिटनेस चेक करने का फैसला किया है. इसके तहत देश के बैकों को नोट गिनने के मीशनों की बजाय नोटों की फिटनेस चेक करने की मशीन का इस्तेमाल करने का निर्देश दिए हैं. इस निर्देश के बाद हर तीन महीने में नोटों की फिटनेस चेक की जाएगी. अगर आपके जेब में भी अनफिट नोट है तो वह किसी काम के नहीं रहेंगे. आरबीआई ने फिट या अनफिट नोटों को जाचनें के लिए मानक तय किये हैं.

यह भी पढ़ेंः आधार कार्ड कितने समय तक रहता है वैलिड! बनने के बाद आखिर कब होता है एक्सपायर

अनफिट नोट वो होते हैं जो रिसाइकल के लिहाज से ठीक नहीं होते. इसे चेक करने के लिए कई सारे मानक बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Credit Card के ये नियम जरूर होने चाहिए पता, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

कौन से नोट होंगे अनफिट

– जिन नोटों में बहुत धूल मिट्टी लगी होगी तो इस स्थिति में उन नोटों को अनफिट माना जाएगा.

– नोट में बने डॉग ईयर्स का एरिया 100 वर्ग मिलीमिटर से ज्यादा तो इसे अनफिट माना जाएगा.

– नोट में किसी तरह के ग्राफिक बदलाव को अनफिट नोट माना जाता है.

– नोटो पर कुछ लिखा हो या फिर किसी भी तरह की चित्रकारी वाले नोट अनफिट होंगे.

यह भी पढ़ेंः सुकन्या समृद्धि योजना और PPF के निवेशकों के लिए बुरी खबर, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

– नोटों का रंग जा चुका है या हल्का पड़ा चुका है तो वो भी अनफिट की कैटेगरी में शामिल होंगे.

– फटे हुए नोट पर किसी भी तरह का टेप या ग्लू लगा होगा तो वो नोट अनफिट माने जाएंगे.

– नोट पर ज्यादा दाग-धब्बा, पेन की स्याही आदि लगी हो तो वह अनफिट नोट है.

– नोट के ज्यादा इस्तेमाल से वह ढीले हो जाते हैं. ढीले नोट अनफिट माने जाएगें.

– किनारे या बीच से फटे हुए नोट अनफिट माने जाएंगे.

– नोट का अगर रंग उड़ जाए तो वह अनफिट नोट है.