राशन कार्ड की मदद से सरकार से मुफ्त राशन लेने वालों के लिए एक नया अपडेट निकलकर सामने आ रहा है. मुफ्त राशन से जुड़ी यह खबर आपको थोड़ा परेशानी  में डाल सकती है. आपको बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में नवंबर महीने का राशन व‍ितरण 15 नवंबर तक होना तय है. लेक‍िन कई मीड‍िया र‍िपोर्ट के मुताबिक, सूबे के कई ज‍िलों में अभी तक भारतीय खाद्य न‍िगम (FCI) की तरफ से चावल की आपूर्त‍ि नहीं की जा सकी है. इसके चलते कई ज‍िलों में राशन व‍ितरण में विलम्ब की स्तिथि बन सकती है.

यह भी पढ़ें: राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें, यहां जानें पूरा प्रॉसेस

चावल की आपूर्ति होने के बाद ही प्रारंभ होगा व‍ितरण

आपको बता दें प्रदेश के अधिकतर राशन कोटेदारों के सेंटरों पर अभी गेहूं, चीनी, चना, तेल और नमक ही पहुंच सका है और चावल पहुंचने का बेसब्री से इंतजार क‍िया जा रहा है. अध‍िकार‍ियों की अगर मानें, तो जल्‍द ही राशन की दुकानों पर चावल पहुंचने वाला है. चावल के पहुंचते ही राशन व‍ितरण का काम तेजी के साथ  शुरू कर द‍िया जाएगा. बता दें कि राशन वितरण में इस तरह की गड़बड़ी पहले भी सामने आ चुकी है.

यह भी पढ़ें: राशन कार्ड में छेड़छाड़ से हो सकती है आपको जेल, जानें क्या है नया नियम

आम जनता इंतजार करने को मजबूर

दरअसल, राशन की दुकानों पर चावल आवंट‍ित नहीं होने से प्‍वाइंट ऑफ सेल्‍स मशीन (PoS) राशन व‍ितरण की अनुमत‍ि नहीं दे रही है. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्हें न चाहते हुए भी इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में भारतीय खाद्य न‍िगम की तरफ से चावल की आपूर्त‍ि में देरी का कारण भी स्पष्ट नहीं किया गया है. इस स्तिथि में हर राशन कार्ड धारक की नजर चावल आपूर्ति पर टिकी हुई है कि आखिर कब चावल राशन की दुकानों तक पहुंचेगा और राशन व‍ितरण की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी.