FCI Category 3 Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है. तो यह खबर आपके काम की है. भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) में बड़े पैमाने पर भर्ती निकलीं है. ये नौकरियां एफसीआई (FCI) के कार्यालयों और क्षेत्रीय केंद्रों के लिए है. भारतीय खाद्य निगम ने एफसीआई श्रेणी 3 भर्ती 2022 (FCI Category 3 Recruitment) के तहत गैर-कार्यकारी पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं, जो उम्मीदवार इस भर्ती (Recruitment) के लिए योग्य और इच्छुक है. वह आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 5043 रिक्त पदों को भरा जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवार को अपने ज़ोन के अंदर पदों के लिए अप्लाई करना होगा.

यह भी पढ़ें: UP Police Constable के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन का तरीका

FCI Recruitment 2022 के पात्रता मापदंड

जूनियर इंजीनियर : मैकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होना आवश्यक है. वहीं, डिप्लोमा होने की दशा में 1 वर्ष का न्यूनतम अनुभव होना आवश्यक है.

स्टेनो ग्रेड- II: स्नातक डिग्री के साथ अंग्रेजी टाइपिंग 40 शब्द प्रति मिनट की गति और शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की गति होनी जरुरी है.

असिस्टेंट ग्रेड- III: कंप्यूटर के उपयोग में दक्षता के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री होनी आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: Central Bank Recruitment 2022: सेंट्रल बैंक के कई पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

FCI कैटेगरी 3 भर्ती 2022: महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन जमा करने और शुल्क के भुगतान की लास्ट डेट : 05 अक्टूबर, 2022 को 16:00 बजे तक.

प्रवेश पत्र : एग्जाम से 10 दिन पहले.

ऑनलाइन टेस्ट : वेबसाइट https://www.fci.gov.in पर घोषित की जाएगी. जनवरी 2023 में संभावित.

एफसीआई श्रेणी 3 भर्ती- वैकेंसी विवरण

उत्तर क्षेत्र : 2388 पद

दक्षिण क्षेत्र : 989 पद

पूर्वी क्षेत्र : 768 पद

वेस्ट जोन : 713 पद

एनई जोन : 185 पद

यह भी पढ़ें: UPSSSC PET Admit Card 2022 हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

FCI Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें अप्लाई

-सबसे पहले आप FCI की आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाएं.

-इसके बाद ‘वर्तमान भर्ती’ पर जाएं और ‘भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2022-एफसीआई श्रेणी- III दिनांक 03.09.2022’ पर क्लिक करें.

-इसके बाद recruitmentfci.in आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

-अब ibpsonline.ibps.in/fcineaug22/ पोर्टल पर रजिस्टर करें और लॉग इन करें.

-यहां आप आवेदन पत्र भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

-अप्लाई फ़ीस शुल्क जमा और फॉर्म जमा करें.

-फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लें.