UP Police Constable Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में पुलिस की नौकरी (Police Jobs) तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया अवसर सामने आया है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबल के 534 पदों पर भर्ती (UP Constable Recruitment 2022) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कांस्टेबल की भर्ती स्पोर्ट्स कोटे से होगी. ऑनलाइन आवेदन 01 अक्टूबर से शुरू होंगे.

यह भी पढ़ें: Police ASI Recruitment 2022: चंडीगढ़ पुलिस के ASI पद पर निकली भर्ती, ये रही डिटेल्स

जो उम्मीदवार इस भर्ती (UP Constable Recruitment Details) के लिए योग्य और इच्छुक है वह आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर 1 अक्टूबर से अप्लाई कर सकेंगे. उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन सब्मिट कर सकेंगे.

UP Police Constable Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती अभियान (UP Constable Recruitment 2022) के तहत कांस्टेबल के पद पर 335 पुरुष और 199 महिला समेत कुल 534 कुशल खिलाड़ियों की भर्ती की जानी है. पुरुषों के लिए स्पोर्ट्स, वॉटर, जूडो, कुश्ती, बैडमिंटन, जिमनास्टिक, कबड्डी, फुटबॉल और शूटिंग समेत कुल 22 खेलों को शामिल किया गया है. बाकी बचे 199 कॉन्स्टेबल पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इनमें कबड्डी, वॉलीबॉल, जूडो, बास्केटबॉल और तैराकी समेत कुल 18 खेलों को शामिल किया गया है.

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. उसके समकक्ष का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.

आयु सीमा

18 से 22 वर्ष.

यह भी पढ़ें: SBI Recruitment: SBI में PO पद के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

चयन प्रक्रिया

जिनके दस्तावेज सही पाए जाएंगे. उनका स्पोर्ट्स स्किल टेस्ट होगा. 80 नंबर इसी टेस्ट के होंगे. 20 अंक खेल के प्रमाणपत्रों के होंगे और 100 नंबर में से मेरिट बनेगी.

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती के लिए अप्लाई वक्त करते समय एप्लीकेशन फीस के रूप में सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 400 रुपये देने होंगे.

यह भी पढ़ें:  IOCL Recruitment 2022: आईओसीएल में निकली भर्ती, इतना मिलेगा वेतन, जानें डिटेल्स

फॉर्म के साथ कौन से डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे

-आयु व शैक्षणिक योग्यता के डॉक्यूमेंट.

-खेल संबंधी योग्यता के डॉक्यूमेंट.

-ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र.

-मूल निवास प्रमाण पत्र.

-जाति प्रमाण पत्र.

-स्कैन रंगीन फोटो व हस्ताक्षर.

-आधार कार्ड.

UP Police Constable Vacancy 2022: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कैसे करें अप्लाई

-आवेदन के लिए उम्मीदवार को वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.

-अब भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करें.

-यहां उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा.

-इसके बाद पंजीकृत विवरणों के द्वारालॉगिन करें और अप्लाई के लिए मांगी गई. सभी जानकारियां दर्ज करें.

-लास्ट में अप्लाई फीस शुल्क जमा करें.

-भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार UPPBPB का अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.