इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन(IBPS) ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रिलिमनरी परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा IBPS Clerk Prelims Exam 2022 में शामिल हुए थे. वह आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपने स्कोर कार्ड की जांच कर सकते हैं. आपको बता दें कि इसके पहले आईबीपीएस क्लर्क प्री एग्जाम का रिजल्ट 21 सितंबर को जारी किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: IOCL Recruitment 2022: आईओसीएल में निकली भर्ती, इतना मिलेगा वेतन, जानें डिटेल्स

सितंबर में हुआ था परीक्षा का आयोजन

आईबीपीएस के द्वारा इस क्लर्क प्रिलिमनरी परीक्षा का आयोजन सितंबर माह में किया गया था. वहीं इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 अगस्त को जारी किए गए थे. आपको बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा में 100 अंकों के 100 सवाल पूछे गए थे. जिनके लिए परीक्षार्थियों को एक घंटे का समय दिया गया था. अब ऐसे में रिजल्ट आने के बाद परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा.

यह भी पढ़ें: DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में भर्ती के लिए आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

संभवत: अक्टूबर में हो सकती है मुख्य परीक्षा

आईबीपीएस के द्वारा आयोजित की जाने वाली क्लर्क मेन्स एग्जाम में‌ जनरल इंग्लिश, ‌क्वांटिटेटिव एटीट्यूड और जनरल अवेयरनेस सहित अन्य विषयों से 200 अंकों के 190 सवाल शामिल किए जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 160 मिनट का वक्त मुहैय्या कराया जाएगा. एक्सपर्ट्स की मानें, तो यह परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित किए जाने के आसार हैं. ऐसे में मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: SBI Recruitment: SBI में PO पद के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

ऐसे करें IBPS Clerk Prelims Exam 2022 के स्कोर कार्ड की जांच

1- सबसे पहले आपको आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा.

2- इसके बाद होम पेज पर ‘Click here to view your scores of online preliminary examination for CRP-Clerks XII’ पर क्लिक करना होगा.

3- अब यहां पर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा.

4- यहां पर आपको ‌ रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सहित सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा.

5- अब आप IBPS Clerk Prelims Scorecard 2022 डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.