IOCL Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है. तो यह खबर आपके काम की है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती (Recruitment) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पाइपलाइन डिवीजन के तहत देश भर में खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 10 अक्टूबर 2022 है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य है वह ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/ पर जाकर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SBI Recruitment: SBI में PO पद के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए और वहीं अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष तय की गई है.

कितना मिलेगा वेतन

EA के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25000 रुपये से लेकर 105000 रुपये महीना तक वेतन मिलेगा .

TA के पदों पर सिलेक्ट होने वालों को 23000 रुपये से लेकर 78000 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: UPPCL Recruitment 2022: यूपीपीसीएल के टेक्नीशियन पद पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

कितनी होगी आवेदन फीस

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी.

SC/ ST/ PwBD कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई अप्लाई फीस नहीं देनी है.  

यह भी पढ़ें: KGBV Recruitment 2022: शिक्षा विभाग में निकली वैकेंसी, जानें डिटेल्स

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और स्किल, प्रोफिशिएंसी और फिजिकल टेस्ट के तहत किया जाएगा.जो उम्मीदवार इन पदों पर जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं. वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

शैक्षिक योग्यता

इंजीनियरिंग असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल) ग्रेड- IV – उम्मीदवार किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन साल का फुल टाइम डिप्लोमा होना आवश्यक है. (या न्यूनतम एक साल की अवधि के आईटीआई के बाद लेटरल एंट्री के माध्यम से दो साल).

यह भी पढ़ें: SSC CGL Exam 2022: एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के आवेदन शुरू, 20 हजार पदों पर होगी नियुक्तियां