KVS Exam Date 2023 in Hindi: केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती की परीक्षा डेट जारी होने की राह देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी समेत कई विभिन्न  13000 पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम की डेट (KVS TGT, PGT, PRT Exam Dates) की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर जाकर एग्जाम की डेट देख सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीजीटी पदों के लिए 12 से 14 फरवरी 2023 के बीच और पीजीटी पदों के लिए भर्ती के लिए 16 से 20 फरवरी के बीच परीक्षा आयोजित होगी. चलिए आपको बताते हैं किस दिन किस भर्ती के लिए परीक्षा होगी.

यह भी पढ़ें: School Winter Vacation Updates: यूपी, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, एमपी, हरियाणा में स्कूल कब खुलेंगे? जानें

परीक्षा तिथियां ( KVS Recruitment Exam Dates )

परीक्षा की तिथि       पद

07 फरवरी, 2023 – असिस्टेंट कमिश्नर

8 फरवरी 2023- प्रिंसिपल

9 फरवरी 2023 वाइस प्रिंसिपल एवं पीआरटी (संगीत)

12 से 14 फरवरी 2023- टीजीटी

16 से 20 फरवरी 2023- पीजीटी

20 फरवरी 2023 – फाइनेंस ऑफिसर, एई (सिविल) और हिंदी अनुवादक

21 से 28 फरवरी 2023- पीआरटी

01 से 05 मार्च 2023 – जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट

05 मार्च – स्टेनोग्राफर ग्रेड- II

06 मार्च 2023 – लाइब्रेरियन, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट

यह भी पढ़ें: NEET PG 2023 Registration: नीट पीजी परीक्षा के लिए कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन? जानें पूरा प्रॉसेस

मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती की परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द ही जारी होंगे. एडमिट कार्ड परीक्षा डेट से लगभग 10 से 12 दिन पहले जारी होने की उम्मीद है.

बता दें कि इस बार केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों, उप प्रधानाचार्यों व प्रधानाचार्यों की भर्ती के लिए एग्जाम का पैटर्न बदल दिया गया है. टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती भर्ती के लिए पहली बार कम्प्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसलिए उम्मदीवारों की राह सरल करने के लिए केंद्रीय विद्यालय ने मॉक टेस्ट की सुविधा की शुरूआत की है.

यह भी पढ़ें: CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं एग्जाम की डेटशीट, देखें पूरा शेड्यूल

पीजीटी और टीजीटी टीचरों के लिए 150 की बजाय 180 नंबर का प्रश्नपत्र आएगा. केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा में पहली बार लीडरशिप पर आधारित प्रश्न भी पूछे जाएंगे.