उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने इस साल होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam) का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के टाइम टेबल के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट (Intermediate) की फाइनल परीक्षाएं (Exams) 16 फरवरी से शुरू होंगी. परीक्षा दो पालियों में सुबह 8 से 11.15 बजे और दोपहर 2 से शाम 5.30 बजे तक होगी. कक्षा 10 की परीक्षा 13 कार्य दिवसों में आयोजित की जाएगी और 3 मार्च को समाप्त होगी. कक्षा 12 की परीक्षा 14 कार्य दिवसों में आयोजित की जाएगी और 3 मार्च को समाप्त होगी.

यह भी पढ़ें: Khan Sir की कोचिंग क्लासेस की फीस क्या है? यहां पाएं इंस्टिट्यूट से जुड़ी सभी जानकारी

UPMSP ने कक्षा 10 और 12 के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की भी घोषणा की है. शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10 और 12 के लिए प्री-बोर्ड थ्योरी परीक्षा 16 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी. इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित किया गया, 21 जनवरी से 28 जनवरी और 29 जनवरी से 5 फरवरी तक.

इस साल यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षा के लिए 58 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से 31.2 लाख छात्र 10वीं और 27.5 लाख छात्र 12वीं कक्षा में हैं. परीक्षाएं उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 8,752 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी.

यह भी पढ़ें: NEET PG 2023 Registration: नीट पीजी परीक्षा के लिए कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन? जानें पूरा प्रॉसेस

यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को पहली बार उत्तर पुस्तिकाएं सिलवाई जाएंगी. इस कदम का उद्देश्य कॉपी माफिया को योग्य छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को बदलने से रोकना है, क्योंकि पिछले वर्षों में नकल की शिकायतें आती रही हैं. साथ ही छात्रों को दी जाने वाली उत्तर पुस्तिकाओं में बारकोड और मोनोग्राम होंगे.

उत्तर पुस्तिकाओं में धांधली की गुंजाइश खत्म करने के मकसद से यह पहल की जा रही है. नकल करने वालों पर नकेल कसने के लिए बोर्ड बारकोड का इस्तेमाल करते हुए कुछ उत्तर पुस्तिकाओं की औचक जांच भी करेगा.