SSC MTS, Havaldar 2022 Registration in Hindi: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 (SSC MTS Havaldar Recruitment 2022) एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही एसएससी ने इस भर्ती के लिए पंजीकरण का प्रॉसेस शुरू कर दिया है, जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य है. वे मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) और सीबीआईसी एंड सीबीएन परीक्षा 2022 नोटिफिकेशन (CBIC & CBN Exam 2022 Notification) के हवलदार पद के लिए अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए सिर्फ वे उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 25 साल से कम हो.

यह भी पढ़ें: IBPS Exam Calendar 2023: कब होगी RRB, Clerk, PO और SPL की परीक्षा,जानें आवेदन और परीक्षा की तारीख

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस, हवलदार 2022 भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू हुई है. आयोग इस भर्ती अभियान के तहत सिर्फ 11,000 रिक्त पदों को भरेगा, जिसमें 10,880 पदों पर एमटीएस और 529 पदों पर हवलदार की भर्ती की जाएगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, एसएससी हवलदार, एमटीएस 2022 के लिए आवेदन फॉर्म 17 फरवरी 2023 तक भरे जाएंगे.

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ट पेपर होगा. एग्जाम दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा. सत्र-1 में न्यूमेरिकल, प्रोब्लम सोल्विंग, मैथ्स और रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे. दूसरे सत्र में इंग्लिश लेंग्वेज, कॉम्प्रिहेंशन और जनरल अवेयरनेस से संबधित प्रश्न पूछे जाएंगे. बता दें कि सेशन-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी जबकि सेशन 1 में नहीं.

यह भी पढ़ें: PMJDY Scheme: पीएम जन धन योजना योजना क्या है? जानें इससे मिलने वाले लाभ

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए कैसे करें पंजीकरण

-एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं.

-इसके बाद होम पेज पर ‘Apply’ लिंक पर क्लिक करें.

-अब आप एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2022 ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: SSC Recruitment 2023: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका, SSC ने निकाली भर्तियां

-इसके बाद फिर अब नया पेज खुल जाएगा, जहां अप्लाई करने के लिए लॉग इन करें या ऑनलाइन पजीकरण करें.

-एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें.

-इसके बाद आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा. आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.