IBPS Calendar 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा ली जानेवाली परीक्षा की तारीखों का उम्मीदवार काफी समय से इंतजार कर रहे थे. अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. IBPS बैंकिंग से जुड़ी भर्ती के लिए संयुक्त परीक्षा का आयोजन करता है जिसके लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसमें परीक्षा के लिए आवेदन से लेकर परीक्षा की तारीख तक सभी जारी कर दिये गए हैं. इसके जरिए उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी और भी अच्छे से कर सकते हैं.

य़ह भी पढ़ेंः SSC Recruitment 2023: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका, SSC ने निकाली भर्तियां

आईबीपीएस RRB, Clerk, PO और SPL जैसे परीक्षाओं का आयोजन करता है. उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से परीक्षा तिथियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि ये संभावित तिथियां हैं और IBPS इन तिथियों में बदलाव कर सकता है.

IBPS Exam Calendrer

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, परीक्षाएं अगस्त 2023 से शुरू होगी.आरआरबी ऑफिस असिस्सटेंट की प्रारंभिक और अधिकारी स्केल I परीक्षा 5 अगस्त से शुरू होगी. ये परीक्षाएं 5, 6, 12, 13 और 19 अगस्त, 2023 को आयोजित की जाएगी. आईबीपीएस कैलेंडर के अनुसार, ऑफिसर स्केल II और III के लिए एकल परीक्षा 10 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. ऑफिसर स्केल I के लिए मुख्य परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित की जाएगी. आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट के लिए मुख्य परीक्षा 16 सितंबर को आयोजित करेगा.

यह भी पढ़ेंः Government Jobs: आज बंद हो जाएगा इन सरकारी भर्तियों की रजिस्ट्रेशन, जल्द करें आवेदन

क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा 26 अगस्त, 27 और 2 सितंबर, 2023 को और मुख्य परीक्षा 7 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. पीओ प्रारंभिक परीक्षा 23 सितंबर, 30 और 1 अक्टूबर, 2023 और मुख्य परीक्षा 5 नवंबर को होगी. स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 30 और 31 दिसंबर, 2023 को और मुख्य परीक्षा 28 जनवरी, 2024 को होगी.

आपको बता दें, उम्मीदवार इन सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन ऑनलाइन कर पाएंगे. वहीं, आवेदन के बाद परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. हालांकि, जारी की गई तारीख में बदलाव भी किया जा सकता है.