CBSE Date Sheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 को परीक्षाओं की डेटशीट (CBSE Date Sheet 2023 in Hindi) जारी की. न्यूज एजेंसी की मानें तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख जारी की और परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगी.

यह भी पढ़ें: EPFO की चेतावनी जान लीजिए, एक गलती और खाली हो जाएगा पेंशन वाला खाता!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट से पहले ही घोषित कर दी थी. बोर्ड 2 जनवरी 2023 से 14 जनवरी 2023 के बीच कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल आयोजित करेगा. अगर आप 10वीं और 12वीं में पढ़ते हैं तो बता दें कि आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर अपनी डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 31 दिसंबर को बाहर जाने से पहले देख लें अपने शहर की ट्रैफिक एडवाइजरी

जारी हुई सीबीएसई की डेटशीट के अनुसार, 10वीं कक्षा के लिए 16 फरवरी को रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, टूरिज्म, एग्रीकल्चर, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, 17 फरवरी को हिंदुस्तानी म्यूजिक, अकाउंटेंसी, 20 फरवरी को लैंग्वेज, 27 फरवरी को इंग्लिश, 4 मार्च को साइंस, 6 मार्च को होम साइंस, 9 मार्च को बिजनेस एलिमेंट्स, 11 मार्च को संस्कृत, 13 मार्च को कंप्यूटर, आईटी, एआई, 15 मार्च को सोशल साइंस, 17 मार्च को हिंदी और 21 मार्च को मैथ्स का पेपर आयोजित होगा.

यह भी पढ़ें: Vistara एयरलाइंस दे रही सस्ते में देश-विदेश घूमने का मौका, आखिरी तारीख है जल्दी करें टिकट बुकिंग

ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट

1. डेटशीट डाउनलोड करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद होम पेज पर सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट का पीडीएफ लिंक मिलेगा.

3. छात्र 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट पर क्लिक करके उसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

4. छात्र डेटशीट का प्रिंट निकलवाकर अपने पास रख सकते हैं.