भारत देश इस बार 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) मनाने जा रहा है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से सुबह 7 बजे तिरंगा फहराएंगे और फिर देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान जो लोग लाल किले पर कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे वह घर पर रहकर भी पीएम मोदी के भाषण और स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के कार्यक्रमों का आनंद ले सकते हैं. आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर उम्र व वर्ग के लोगों में ध्वजारोहण का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें: Independence Day Songs: देशभक्ति के जोश से भरपूर हैं ये बॉलीवुड गाने, स्वतंत्रता दिवस पर सुनें ये प्लेलिस्ट

यूपी में खास होने वाला है स्वतंत्रता दिवस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 15 अगस्त को लखनऊ (Lucknow) स्थित विधान भवन में सुबह 09:15 बजे झंडा रोहण करेंगे. इसके बाद पूरे शहर में एक साथ राष्ट्रगान होगा. ऐसे में 52 सेकंड के लिए पूरा शहर थम जाएगा. शहर के सभी चौराहों पर एक साथ रेड सिग्नल होगा. राष्ट्रगान का प्रसारण पूरे शहर में एलईडी स्कीन, पब्लिक अनांउसमेंट सिस्टम और स्मार्ट सिटी में लगे आईटीएमएस के जरिए होगा. पुलिस विभाग की ओर से शहर के प्रत्येक चौराहे पर एक नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा. एक मिनट पहले ट्रैफिक रोक दिया जाएगा. राष्ट्रगान के बाद ट्रैफिक सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश शासन के अनुसार, 15 अगस्त को प्रात: 9.15 बजे प्रदेश मुख्यालय पर एवं 10.15 बजे जिला/तहसील/ ब्लॉक/नगर निकायों आदि सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga Campaign: कब और किसने शुरू किया हर घर तिरंगा अभियान? जानिए इसका महत्व

तिरंगा फहराने से जुड़े नियम

1- तिरंगा झंडे की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2 ही होना चाहिए.

2- ध्वजारोहण करते समय झंडे को आधा झुकाकर नहीं फहराना चाहिए। बिना आदेश तिरंगे को आधा नहीं फहराया जा सकता.

3- किसी को सलामी देने के लिए तिरंगे को झुकाया नहीं जा सकता.

4- राष्ट्रीय ध्वज में किसी तरह की तस्वीर, पेंटिंग या फोटोग्राफ का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.

5- फटा हुआ और मैला झंडा प्रदर्शित नहीं कर सकते, ध्वज के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए.

6- राष्ट्रीय ध्वज का प्रयोग व्यावसायिक प्रयोजनों के लिए नहीं किया जा सकता है.

7- तिरंगा झंडा कहीं से भी कटा फटा नहीं होना चाहिए.

8- किसी भी स्थिति में तिरंगा जमीन को नहीं छूना चाहिए.

9- तिरंगे पर कुछ भी लिखना कानूनन अपराध माना गया है

10- संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को ही गाड़ी पर तिरंगा लगाने की अनुमति है.