Har Ghar Tiranga Campaign: देश के हर नागरिक के दिल में आजादी का जुनून जगाने और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना बढ़ाने के लिए पिछले साल से हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है. इस साल भी यह अभियान शुरू किया गया है और देश का हर खास और आम लोग इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर आम जनता से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है. साथ ही उपराष्ट्रपति ने हर घर तिरंगा अभियान के लिए बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में केंद्रीय कैबिनेट के कई मंत्री भी शामिल हुए हैं. देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ में बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई है.

यह भी पढ़ें: Indian Flag Designer: किसने किया था भारतीय ध्वज को डिजाइन? जानिए पूरा इतिहास

हर घर तिरंगा अभियान कब और किसके द्वारा शुरू किया (Har Ghar Tiranga Campaign)

भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया था. इसका ऐलान उन्होंने पिछले साल यानी 22 जुलाई 2023 को किया था. तब देशवासियों से अपील की गई थी कि 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा. इस अभियान में लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस बार भी यह अभियान शुरू किया गया है.

यह भी पढ़ें: National Dental Commission Bill 2023: क्या है नेशनल डेंटल कमीशन बिल 2023, जानिए विस्तार से

सरकारी दफ्तरों में फहराया जाएगा खादी का तिरंगा

हर घर तिरंगा अभियान के तहत अब सरकारी दफ्तरों में भी तिरंगा फहराया जाएगा. पिछले साल की तरह इस साल भी सरकारी दफ्तरों में खादी का झंडा फहराया जाएगा. इस अभियान के लिए 5 करोड़ से ज्यादा तिरंगों की मांग आएगी और इसी वजह से तिरंगे बनाने का काम तेजी से चल रहा है. सरकार ने तिरंगे की ऑनलाइन डिलीवरी के लिए इंडिया पोस्ट को भी अधिकृत किया है. तिरंगे को पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट से ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है.