Happy Independence Day Wishes: भारत की आजादी 15 अगस्त 1947 को हुई थी और इस दिन भारत को ब्रिटिश सरकार से मुक्ति मिली थी. भारत की आजादी में कई ऐसे महापुरुष शामिल हुए थे जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की थी. 15 अगस्त को भारत आजाद हुआ और देश में खुशी की लहर दौड़ गई थी. उसके बाद से हर साल भारत में आजादी का जश्न मनाया जाता है. भारत में रहने वाले सभी भारतीयों को आप इस दिन शुभकामनाएं दे सकते हैं और उन्हें एकता में रहने का संदेश भी दे सकते हैं. भारत इस साल अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और आप भी इस दिन लोगों को बधाई दें.

यह भी पढ़ें: RARKPK Box Office Collection Day 18: ‘रॉकी और रानी’ ने 18 दिनों में कितनी कमाई की? यहां जानें अब तक का कलेक्शन

भारत वासियों को भेजें स्वतंत्रता दिवस की बधाई (Happy Independence Day Wishes)

1.चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में जो थी ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी,
वो किनारे मिलकर आज याद कर लें
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2.चैन ओ अमन का देश है मेरा,
इस देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो इस देश को
शान-ए-तिरंगा हमेशा रहने दो

3.गूंज रहा दुनिया में हिंदुस्तान का नारा
चमक रहा आसमान में तिरंगा हमारा
Happy Independece Day

4.ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस यही है हम सभी हिंदुस्तानी हैं.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

15 august speech
15 अगस्त के दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं.(फोटो साभार:Freepik)

5.आन देश की, शान देश की
देश की हम संतान हैं
तीनों रंगों से रंगा है तिरंगा
अपनी यही पहचान है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

6.यह दिन है अभियान का
भारत माता के मान का
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
ये दिन है भारत की शान का

7.ना जियो धर्म के नाम, ना मरो दर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम पर
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत में आजादी का महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले तीन सालों से हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) को प्रमोट कर रहे हैं और देशभर में लोग अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराते हैं. भारत की आजादी को 76 साल पूरे हो चुके हैं और इन सालों में भारत के अंदर अलग-अलग सरकारों ने ढेरों प्रगति की है.

यह भी पढ़ें: OMG 2 Box Office Collection Day 4: चार दिनों में अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ ने पार किये 50 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर है हाल बुरा