Independence Day Special: 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों से आजाद हुआ था. इस दिन भारत ब्रिटिश सरकार से लगभग 200 सालों के बाद आजाद हुआ था. भारत की आजादी के बाद स्थिति बहुत बुरी थी लेकिन आज भारत दुनिया के बेहतरीन देशों में से एक बन चुका है. भारत में हर साल 15 अगस्त के दिन आजादी का जश्न मनाया जाता है. लाल किले से प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं और देश की जनता को संबोधित करते हैं. 15 अगस्त का दिन भारत के इतिहास में यादगार बन गया लेकिन ऐसा करने वाला सिर्फ भारत देश ही नहीं है बल्कि कई और देश हैं. आजादी का जश्न भारत के साथ कई और देश भी मनाते हैं चलिए आपको बताते हैं उन देशों के नाम.

यह भी पढ़ें: Indian Independence Day Images: स्वतंत्रता दिवस पर भेजें राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीरें, धूमधाम से मनाएं आजादी का जश्न

ये देश भी मनाते हैं 15 अगस्त को आजादी का जश्न (Independence Day Special)

भारत ही नहीं बल्कि 15 अगस्त को दुनिया के 5 और देशों में आजादी का जश्न मनाते हैं. भारत की तरह इन देशों में भी लोग आजादी का जश्न मनाते हुए हॉलीडे का लुफ्त उठाते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि 15 अगस्त को भारत के साथ कौन-कौन से देश आजादी का जश्न मनाते हैं?

दक्षिण कोरिया (South Korea)

15 अगस्त 1945 को जापान से दक्षिण कोरिया को आजादी मिली थी. दक्षिण कोरिया में इस दिन नेशनल हॉलीडे मनाया जाता है. दक्षिण कोरिया को जापान से अमेरिका और सोवियत फोर्सेज ने मुक्त कराया था. उत्तर कोरिया में इस दिन शादी करने की परंपरा सालों से चली आ रही है.

बहरीन (Bahrain)

15 अगस्त 1971 को ब्रिटेन से बहरीन देश को भी आजादी मिली थी. ब्रिटेन की फौज ने 1960 में बहरीन छोड़ना शुरू किया था और 15 अगस्त 1971 को पूरी तरह बहरीन ब्रिटेन से आजाद हो चुका था. इसके कुछ साल बाद से बहरीन ने आजाद देश के तौर पर ब्रिटेन से संबंध आज भी बनाए हैं.

कॉन्गो (Kingdom of Kongo)

15 अगस्त 1960 को अफ्रीकी देश कॉन्गो ने फ्रांस से आजादी पाई थी. इसके बाद ये डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो देश बना. कॉन्गो पर साल 1880 से फ्रांस ने कब्जा किया था और इसे आदाज कराने की लड़ाई वहां के लोगों ने दशकों तक लड़ी.

लिकटेंस्टीन (Liechtenstein)

15 अगस्त 1940 को लिकटेंस्टीन जर्मनी से आजाद हुआ था. इस दिन ये देश स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाता है और यह छोटे देशों में से एक है. यहां 1866 से जर्मनी राज्य कर रहा था लेकिन 1940 के बाद से यहां आजादी की लहर दौड़ी.

यह भी पढ़ें: Happy Independence Day Wishes: भारत वासियों को भेजें स्वतंत्रता दिवस की बधाई, मनाएं आजादी का जश्न