Bollywood Celebrates Independence Day: 15 अगस्त का दिन पूरा भारत अपनी आजादी का जश्न मनाता है. जगह-जगह झंडा रोहण किया जाता है और भारत माता की जय के नारे लगाए जाते हैं. आम इंसान हो या कोई सेलिब्रिटी हर किसी के लिए ये दिन बहुत ही खास होते हैं और इस दिन लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा पॉपुलर रहते हैं. 15 अगस्त 1947 को भारत ब्रिटिश सरकार से आजाद हुआ था और स्वतंत्र होकर एक लोकतंत्र स्थापित किया था. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां आम आदमी सोशल मीडिया पर इस दिन की बधाई एक-दूसरे को देते हैं वैसे ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने फैंस को इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं.

यह भी पढ़ें: Independence Day Special: भारत ही नहीं दुनिया के ये 4 देश भी मनाते हैं 15 अगस्त को आजादी का जश्न, देखें लिस्ट

बॉलीवुड के ये सितारे भी मना रहे हैं आजादी का जश्न (Bollywood Celebrates Independence Day)

बॉलीवुड ने कई सारी देशभक्ति फिल्में बनाई हैं और उन फिल्मों के गाने आज भी जगह-जगह बजाए जाते हैं. लेकिन उन सेलिब्रिटीज को सोशल मीडिया पर अपने देश के प्रति सम्मान आप इनके इन पोस्ट्स से देख सकते हैं.

एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपनी प्यारी सी तस्वीर शेयर की है और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘हर घर तिरंगा, भारतीय होने पर गर्व है, भारत के इस जश्न का उत्सव मनाओ.’

View this post on Instagram

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद. इसपर अमिताभ बच्चन ने कमेंट भी किया है कि वंदे मातरम.

अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘मैं तिरंगा हूँ, मैं प्रायः सोचता हूँ कि अगर कभी हमारे तिरंगे को देशवासियों से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौक़ा मिले तो तिरंगा हमसे क्या कहेगा? स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मैंने अपने इस वीडियो में हमारे राष्ट्रीय ध्वज की तरफ़ से देशवासियों को संबोधित करने का प्रयास किया है! देखिए! और शेयर करिए! सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! जय हिन्द! भारत माता की जय!’

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

फरहा खान ने अपने तीनों बच्चों की तस्वीर तिरंगा स्टाइल में शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा, ’50 प्रतिशत हिंदू, 25 प्रतिशत मुस्लिम, 25 प्रतिशत पारसी और 100 प्रतिशत भारतीय. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.’

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 15 अगस्त 2003 को भारत अपना 76वां आजादी का जश्न मना रहा है और इसी दिन से 77वां साल लग जाएगा. भारत की आजादी से हर कोई खुश है और चैन की नींद ले रहा है. आजादी के इस जश्न पर बहुत से लोग इस दिन को खास बनाने के लिए परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं.आजादी के इस जश्न में आज हर कोई डूबा हुआ है.

यह भी पढ़ें: Indian Independence Day Images: स्वतंत्रता दिवस पर भेजें राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीरें, धूमधाम से मनाएं आजादी का जश्न