Sukanya Samriddhi Yojana: भारत सरकार (Central Government) लोगों के लिए कई ऐसी योजनाएं चला रही है, जो आपको बहुत बढ़िया रिटर्न देती है. इन्ही में से एक योजना है सुकन्या समृद्धि योजना. यह एक ऐसी लंबी अवधि की योजना है, जिसमें आप निवेश करके अपनी बेटी की पढ़ाई और भविष्य को लेकर निश्चित हो सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा रुपयों के निवेश की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी. अगर आप भी सरकार की इस सुकन्या समृद्धि योजना में न‍िवेश करना चाहते हैं या न‍िवेश कर रहे हैं तो इससे पहले आपको इसमें हुए बदलावों के बारे में पता होना बेहद जरुरी है.

यह भी पढें: युवाओं में क्यों घट रहा Credit Card का क्रेज, RBI का ये नियम आप भी जान लें

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में न‍िवेश करते हैं तो आपको न‍िवेश करने पर आपको पर 80C के तहत छूट भी म‍िलती है. साथ ही इस पर आपको प्रत्येक वर्ष 7.6 फीसदी का ब्‍याज म‍िलता है. तो चलिए हम आपको बताएंगे SSY में हुए 5 बड़े बदलावों के बारे में.

1.सुकन्या समृद्धि योजना के नए नियमों के अनुसार, अगर किसी सुकन्या समृद्धि योजना खाते में गलत ब्‍याज डल जाता है. तो उसे वापस करने के नियम को अब हटा दिया गया है. साथ ही अकाउंट का सालभर का ब्‍याज प्रत्येक वित्‍त वर्ष के लास्ट में क्रेडिट किया जाएगा.

यह भी पढें: Cyber Fraud Tips: डीमैट अकाउंट होल्डर्स न करें ये गलतियां, वरना होगा नुकसान

2.ज़ी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, पहले आपकी बेटी 10 वर्ष की आयु में सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में ऑपरेट कर सकती थी. लेकिन अब 18 साल की उम्र से पहले बेट‍ियों को खाता ऑपरेट करने की मंजूरी नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 18 वर्ष की उम्र तक पैरेंट्स ही अकाउंट को ऑपरेट करेंगे.

यह भी पढें: EPFO Balance: ईपीएफओ अकाउंट होल्डर्स के खाते डाला गया ब्याज का पैसा, ऐसे करें चेक

3.सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में सालभर में आप कम से कम 250 रुपये और अध‍िकतम डेढ़ लाख रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं.अगर आपने न्‍यूनतम राश‍ि जमा नहीं की तो आपका खाता ड‍िफॉल्‍ट हो सकता है. एक महीने के अंदर में क‍ितनी भी बार पैसा जमा कर सकते हैं.

यह भी पढें: Post Office की शानदार स्कीम, सिर्फ 210 रुपये जमा कर हर महीने पाए 5 हजार!

4.सुकन्या समृद्धि योजना के नियमों में हुए बदलाव के बाद अब ड‍िफॉल्‍ट अकाउंट पर भी ब्‍याज म‍िलता रहेगा है.

5.सुकन्या समृद्धि योजना में पहले दो बेट‍ियों के अकाउंट खुलवाने पर ही इन्वेस्टमेंट पर करने वाले को 80सी के तहत टैक्‍स छूट का फायदा म‍िलता था. यह लाभ तीसरी बेटी पर नहीं था. लेक‍िन यद‍ि एक बेटी के बाद दो जुड़वां बेटियां होती हैं तो उन दोनों के लिए भी खाता खोलने का नियम है.