यदि आप शेयर मार्किट (Share Market) में अपना इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग करते हैं. तो ये खबर आपके काम की है.आजकल ज्यादातर कामों को शेयर मार्केट (Share Market) को आप डिजिटली पूरा कर सकते हैं. बढ़ते डिजिटलाइजेशन की वजह से ज्यादातर काम बहुत सरल हो चुका है. लेकिन बढ़ते इंटरनेट के प्रयोग के साथ ही डीमैट अकाउंट (Demat Account) में होने वाले फ्रॉड की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. ऐसे में एक्सपर्ट्स लोगों को फ्रॉड से सुरक्षित रहने के लिए कई तरीके से बताते हैं तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: EPFO Balance: ईपीएफओ अकाउंट होल्डर्स के खाते डाला गया ब्याज का पैसा, ऐसे करें चेक

डीमैट खाते से फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

1. अपने लॉगिन पासवर्ड को रखें सुरक्षित

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीमैट अकाउंट में पासवर्ड की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखना अधिक जरूरी है. कई बार लोग डीमैत अकाउंट के पासवर्ड को लिख कर या मोबाइल में सेव करके रखते हैं. यदि अगर आप भी ऐसा करते हैं तो भूलकर भी ऐसा नहीं करें. आप विशेष ध्यान रखें कि पासवर्ड को दिमाग में सेव करके रखें, जिससे इसको प्राप्त करके इसका गलत प्रयोग नहीं करें. इसके साथ ही अपने पासवर्ड को नियमित रूप से बदलते रहे.

यह भी पढ़ें: Post Office की शानदार स्कीम, सिर्फ 210 रुपये जमा कर हर महीने पाए 5 हजार!

2.खाते के अकाउंट स्टेटमेंट को चेक करें

बैंक ग्राहकों को अपने बैंक खाते के अकाउंट स्टेटमेंट पर नजर रखने की राय देते हैं. यह नियम डीमैट अकाउंट पर भी लागू होता है. बता दें कि डीमैट खाते के अकाउंट स्टेटमेंट को समय-समय पर चेक करना अधिक आवश्यक है. अपने खाते में ट्रेडिंग गतिविधि को चेक करते रहें. अगर आपको किसी तरह की गलत ट्रांजैक्शन दिखती है तो तुरंत इसकी सूचना डिपॉजिटरी को दें.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Maandhan Yojana: हर महीने किसानों को मिलेंगे 3 हजार रूपये, ऐसे करें आवेदन

3.पावर ऑफ अटॉर्नी का रखें ख्याल

आपको ध्यान रहे कि यदि आप डीमैट अकाउंट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो इसकी पावर ऑफ अटॉर्नी का दायरा बेहद सीमित कर दें. इससे अपने डीमैट अकाउंट के द्वारा साइबर फ्रॉड की घटनाएं कम हो जाती है. इसके अलावा यदि ग्राहक को इस खाते का कोई प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो इसे फ्रीज कर दें.