कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) के खाताधारकों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, ईपीएफओ ने अपने खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज के पैसे डालना शुरू कर दिया है. सरकार EPFO अकाउंट होल्डर्स (EPFO Account Holder) के अकाउंट में वित्त वर्ष 2022 का ब्याज भेज रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार 8.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. यदि आप वित्त वर्ष 2021-22 की जमा राशि पर अपने ब्याज दर को चेक करना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसको चेक करने के प्रोसेस के बारे में जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ें: आपके PF अकाउंट से जुड़ा बैंक खाता बंद हो गया तो होगी बड़ी समस्या, तुरंत लिंक करें नया अकाउंट

1. Missed Call से ऐसे जानें बैलेंस

अकाउंट होल्डर्स अपने पीएफ का पैसा चेक करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद ईपीएफओ के मैसेज के द्वारा आपको पीएफ की जानकारी मिल जाएगी. यहां पर आपका UAN, आधार और पैन लिंक होना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: Banks FD Rates: इन बैंकों में एफडी पर मिल रही शानदार ब्याज, जानें डिटेल्स

2.SMS के द्वार चेक करें PF बैलेंस

अकाउंट होल्डर्स अकाउंट में आए ब्याज को SMS की सहायता से चेक कर सकते हैं. इसके लिए खाताधारक को ईपीएफओ के पंजीकृत नंबर से EPFO UAN LAN मैसेज 7738299899 पर भेज दें. यहां LAN का मतलब है भाषा. अगर आप मैसेज इंग्लिश में देखना चाहता हैं तो ENG और HIN लिखकर भेजें. इसके बाद आपको बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें: Credit Card पेमेंट की ड्यू डेट निकलने से न हो परेशान, जानें RBI का ये नियम

3.UMANG App पर ऐसे चेक करें बैलेंस

-सबसे पहले आप अपना उमंग ऐप को ओपन करें और ईपीएफओ पर क्लिक करें.

-इसके बाद अन्य पेज पर एम्प्लोई-सेंट्रिक सर्विस पर क्लिक करें.

-अब आप ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें और आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर दर्ज करें.

-फिर इसके बाद ओटीपी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.