Atal Pension Yojna In Hindi: ममें से बहुत से लोग पेंशन प्लान्स को काफी पसंद करते हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि इसके लिए कहां पर निवेश किया जाए. ऐसे में हम आपको आज एक ऐसी ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सरकार की इस स्कीम में निवेश करके आसानी से आजीवन पेंशन (Lifelong Pension) का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए Atal Pension Yojana केंद्र सरकार की एक लोकप्रिय स्कीम है. इस स्कीम के तहत लाभार्थियों की उम्र 60 वर्ष होने के बाद हर महीने 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक पेंशन दी जाती है. इसमें पेंशन की राशि बेनिफिशियरी के निवेश तथा उम्र के हिसाब से तय की जाती है.
यह भी पढ़ें: मात्र 10 हजार में घर से ही शुरू करें इस खाने की चीज का Business, होगी बंपर कमाई!
आपको बता दें कि अटल पेंशन योजना का लाभ कोई भी भारतीय व्यक्ति उठा सकता है. वहीं 18 से 40 साल की उम्र के लोग ही स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. गौरतलब है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए पोस्ट ऑफिस में आपका अकाउंट या फिर बैंक खाता होना जरूरी है. बैंक अकाउंट आधार से जुड़ा होना भी जरूरी है. तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि अगर कोई व्यक्ति टैक्स भरता है, तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है.
यह भी पढ़ें: Post Office की किस स्कीम पर कितना मिलता है ब्याज? ऐसे करें बढ़िया कमाई
कितनी देनी होगी किश्त?
यह योजना अपनी कम किश्तों को लेकर भी काफी प्रचलित हुई है. आपको बता दें कि इस योजना में किस्त बहुत कम है. यदि आप 18 साल के हैं और हर माह 1000 रुपये पेंशन चाहते हैं, तो प्रति माह आपको 42 रुपये का भुगतान करना होगा. अगर आप 5000 रुपये महीने की पेंशन लेना चाहते हैं, तो आपको हर महीने 210 रुपये हर महीने बतौर प्रीमियम देने होंगे. जितनी ज्यादा उम्र होगी, प्रीमियम भी ज्यादा ही होगा. जब आपकी उम्र 60 साल की हो जाएगी. तो हर महीने आपको पेंशन मिलती रहेगी. लाभार्थी की मृत्यु होने की स्थिति में जीवनसाथी को हर महीने पूरी राशि मुहैय्या कराई जाएगी. पति पत्नी दोनों की मृत्यु की स्तिथि में बच्चों को यह रकम दी जाती है.
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: क्या आपके खाते में नहीं आए 12वीं किस्त के पैसे? तो बस करें ये काम
योजना का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय आपको आधार नंबर के साथ में बैंक अकाउंट की जानकारी भी देनी होगी. ताकि हर महीने इसका प्रीमियम अपने आप आपके खाते से ट्रांसफर हो सके. इसके साथ ही आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए. आपका एक पहचान पत्र भी जरूरी है, ताकि आपके पते की पुष्टि की जा सके. बता दें कि जिस बैंक में आपका खाता है, वहां से आप अटल पेंशन योजना का फॉर्म ले सकते हैं. उसे भरकर बैंक में जमा कर दें. इसके बाद आपका खाता शुरू हो जाएगा और प्रीमियम हर महीने या सालाना कटना शुरू हो जाएगा और 60 वर्ष की आयु शुरू होते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी.