देश की एक बड़ी आबादी एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए ट्रेन का सहारा लेती है. क्योंकि इसमें किराया भी दूसरे संसाधनों की तुलना में कम होता है और इसके साथ साथ और भी तमाम सुविधाएं (Indian Railway Services) मिल जाती है. मौजूदा समय में रेल से यात्रा करने वाले लोगों की तादाद इतनी ज्यादा है कि आपको पहले से टिकट बुक कराना बहुत जरूरी होता है. अगर कोई व्यक्ति समय (Tatkal ticket booking time)   रहते टिकट रिजर्वेशन नहीं करवाता है, तो उसे ट्रेन में सीट मिलना मुश्किल हो जाती है और उसे सफर के दौरान बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Train Ticket Booking: घर बैठे ऑनलाइन टिकट होगी बुक, फॉलो करें ये आसान स्टेस्प

रेलवे में रिजर्वेशन को लेकर भी बहुत मारा मारी रहती है. ऐसे में रिजर्वेशन कराते समय भी बड़ी संख्या में लोगों को वेटिंग का सामना करना पड़ता है यानी अगर व्यक्ति ने समय रहते टिकट बुकिंग नहीं की है और वह बाद में टिकट बुकिंग करता है, तो वह वेटिंग लिस्ट में चला जाता है, जिसके बाद अगर वेटिंग लिस्ट क्लियर होती है, तभी उसका टिकट कंफर्म हो पाता है. ऐसे में कई बार हमें कहीं अचानक जाने की आवश्यकता पड़ जाती है, तो ऐसे  में हम रेलवे की तत्काल टिकट बुकिंग या प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि आम रिजर्वेशन के मुकाबले इसका किराया ज्यादा होता है.

यह भी पढ़ें: Indian Railway की सख्त चेतवानी, यात्रा के दौरान ये गलती करने पर होगी सजा

ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर हमें कभी तत्काल यात्रा के लिए तत्काल टिकट कराने की जरूरत पड़ जाए, तो उसके लिए आपको कौन सी प्रक्रिया अपनानी होगी. आपको बता दें कि तत्काल टिकट बुकिंग और प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग भी उसी दिन होती है, जिस दिन की ट्रेन शेड्यूल होती है . तो चलिए जानते हैं पूरी प्रक्रिया .

यह भी पढ़ें: Indian Railways: रेलवे ने बढ़ाई 500 ट्रेनों की स्पीड, यहां चेक करें नया टाइम टेबल

ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया 

1- तत्काल टिकट बुकिंग के लिए सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट (Tatkal ticket booking website) पर जाएं और लॉग इन करें. (आईडी अनिवार्य है, न हो तो बना लें)

2- इसके बाद अपना गंतव्य स्थान का चयन करें और यात्रा की तारीख भरें. 

3- ‘सबमिट’ पर क्लिक करें,  फिर कोटा विकल्प में ‘तत्काल’ का चयन करें.

4- चयनित ट्रेन के लिए ‘अभी बुक करें’ पर क्लिक करें.

5- सभी आवश्यक जानकारियों को सावधानी पूर्वक सही सही भरें, जैसे- नाम, आयु, लिंग, सीट प्रिफरेंस आदि.

6- कैप्चा कोड भरें और टिकट के लिए ऑनलाइन भुगतान कर दें.

7- ध्यान रहे, पेमेंट के दौरान कई बार दिक्कत होती है, इसलिए पेमेंट डिटेल्स पहले से तैयार रखें.

8- अब आपकी टिकट सफलता पूर्वक बुक हो जाएगी.