कोरोना महामारी ने भारतीय रेलवे पर भी प्रभाव डाला है. कोरोना के बाद से चीजें कुछ बदल सी गई है. ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही हैं. साथ ही अब सिर्फ  स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके साथ ही इन स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ वही लोग यात्रा कर सकते हैं जिनके पास कंफर्म टिकट हो. यही वजह है कि कंफर्म टिकट अब काफी महत्वपूर्ण हो गई है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे बहुत आसानी से आप अपनी टिकट कंफर्म कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: आपके रेल टिकट के बदले कब और कौन कर सकता है सफर?

इस तरीके से टिकट कंफर्म होने की संभावना बढ़ेगी

यात्रियों को पहले ये पता होना चाहिए कि तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा से 24 घंटे पहले की जाती है. साथ ही एसी कोच के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए बुकिंग सुबह के 11 बजे से शुरू होती है. अब होता ये है कि जब हम टिकट बुक करने के लिए सारी जानकारी भरते हैं, तब तक सारी टिकट बुक हो जाती हैं. ऐसे में आप इस ट्रिक से अपना समय बचा सकते हैं जिससे टिकट के कंफर्म होने की संभावना बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें:  Indian Railways के जरिए आप भी कर सकते हैं तगड़ी कमाई, जानें कैसे

ये है ट्रिक

टिकट बुकिंग के समय हमें सबसे पहले यात्रा की तारीख को चुनना होता है, इसके बाद कहां जाना है वो डालते हैं, इसके बाद उस रूट पर चलते वाली सभी ट्रेनों के नाम और समय सामने आ जाता है. इसके बाद हमें AC और नॉन एसी क्लास में से किसी को चुनना होता है. अगर तत्काल में टिकट लेते रहे हैं, तो कोटा के ऑप्शन में जाकर तत्काल को चुनते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इसी तरीके से तो टिकट बुक होती है इसमें ट्रिक कहां हैं.

दरअसल तत्काल टिकट को जल्द बुक करने के लिए आपको पैसेंजर डिटेल को पहले से ही सेव करके रख लेना है. आप ऐप और वेबसाइट दोनों से पैसेंजर डिटेल को पहले से ही सेव कर सकते हैं. इसे मास्टर लिस्ट कहा जाता है. ये बात ध्यान दें कि मास्टर लिस्ट तैयार होने से पैसेंजर डिटेल भरने के लिए आपको Add New की जगह Add Existing वाले ऑप्शन को चुनना होगा और यात्रा करने वालों का नाम सलेक्ट करना होगा. तत्काल टिकट को जल्दी बुक करने के लिए आपका यह पैसेंजर डिटेल को पहले सेव कर रखने का तरीका काफी कारगर साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें:  Indian Railways: महिलाओं के लिए तेजस एक्सप्रेस में स्पेशल छूट, न करें बस एक गलती