कोरोना काल में कई लोगों की नौकरियां गईं और ज्यादातर लोग पूरी तरह से पटरी पर लौट नीं पाए. ऐसे में लोगों ने खूब नौकरियां तलाशीं और ऐसे काम की तलाश की जिससे ठीक-ठाक पैसा आ जाए. अब रेलवे नवयुवकों को लेकर एक स्कीम चलाई है जिसमें आपको IRCTC Agent बनकर पैसा कमा सकते है. यहां से जुड़कर आप 30 से 40 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Indian Railways: आपके रेल टिकट के बदले कब और कौन कर सकता है सफर?

IRCTC Agent बनकर कमाएं हजारों

भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी IRCTC को रेलवे टिकट बनाने के लिए एक एजेंट चाहिए होता है. इन्हें रेलवे की भाषा में रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट कहा जाता है जो IRCTC स्कीम मूल रूप से साल 1985 से लागू हुआ था. इसमें एजेंट को ट्रेन की टिकट बुक करने के बदले आरसीटीसी कमीशन देती है. आप लगभग इस तरह से 30 से 40 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं. एजेंट AC टिकट वालों से 50 रुपये लगते हैं और स्लीपर टिकट वालों को 30 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. यही आपका कमीशन होता है, हालांकि इससे ज्यादा कमीशन लेने पर लाइसेंस कैंसिल भी हो सकता है.

कैसे बन सकते हैं एजेंट

रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट बनने के लिए आपको IRCTC ने नाम से 30 हजार रुपये का DD बनवाना होता है जिसमें से 20 हजार रुपये आपको वापस मिल जाते हैं, जब आपका आईआरसीटीसी के साथ एग्रिमेंट पूरा होता है या आप इसे कैंसिल करवा सकते हैं. हर साल आपको IRCTC को 5 हजार रुपये एग्रीमेंट रिन्यूअल चार्ज के लिए देने होते हैं.

यह भी पढ़ेंः जनरल क्लास का टिकट लेकर स्लीपर में चढ़ गए हैं तो घबराइए नहीं, ये है उपाय

1. रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट को 12वीं पास होना चाहिए.

2. आवेदक को कम से कम 25 हजार रुपये खर्च करने होते हैं.

3. आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका फॉर्म भरना होगा.

4. आवेदक को पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, ई-मेल एड्रेस जैसे डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी.

5. IRCTC से मंजूरी मिलते हैं, आप बतौर एजेंट काम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः जहां चाय बेचा करते थे पीएम मोदी, बदल गया उस वडनगर रेलवे स्टेशन का हुलिया, देखें तस्वीरें