भारत में UPI (Unified Payment Interface ) पेमेंट के जरिए डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है. ये अच्छी सुविधा है कि आप आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं. अब छोटे से बड़े जगहों पर UPI के जरिए पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध है. यही नहीं आप किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो आप आसानी से दूसरे शहर में लोगों को चंद सेकेंड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

UPI पेमेंट के लिए किसी का मोबाइल नंबर चाहिए होता है या फिर आप QR कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. लेकिन ये जितना आसान है उतना आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. इसके लिए आपको केवल सावधान रहने की जरूरत हैं.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp पर आ गया आपको किसी का स्टेटस पसंद? इस ट्रिक से करें उसे सेव

हाल में साइबर अटैक का मामला काफी बढ़ रहा है. हैकर्स हमेशा यूजर्स की हरकतों पर नजर रखते हैं. ऐसे में आपकी एक छोटी सी गलती आपको परेशानी में डाल सकती है. इसलिए अगर आप कुछ सावधानी बरतें तो आप इससे बच सकते हैं.

UPI पेमेंट के लिए अगर कोई आपको सोशल मीडिया के जरिए QR कोड भेजता है तो उसे स्कैन करने की गलती न करें. ऐसे में आपके साथ फ्रॉड हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः Jio Phone के ग्राहकों को अब 2 साल तक मिलेगा फ्री डेटा के साथ मुफ्त कॉलिंग, जानें ऑफर

UPI पिन डालने से पहले आप अपने आस-पास लोगों को देख लें. अगर आपका पिन लिक हो गया और फोन किसी के हाथ लगा तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है.

OLX जैसे प्लेटफॉर्म पर आप जब भी कोई डील करते हैं तो आप फाइनल करने से पहले विक्रेता से व्यक्तिगत रूप से मिलकर पेमेंट करें. क्योंकि पहले भी कई मामले आ चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः Tech Tips: बिना फोन नंबर शेयर किए Telegram पर करें चैटिंग, करें सेटिंग में ये बदलाव

कई बार UPI पेमेंट के लिए फ्रॉड आपको एक लिंक भेजता है जिससे आपको फोन में मौजूद UPI विकल्प को चुनने के लिए कहा जाता है. ऐसे मैसेज को आपको Avoid करना चाहिए.

कई बार डील फाइनल करते में जल्दीबाजी की जाती है ऐसे में आप UPI पेमेंट करने से पहले सभी चीजों को जान लें.

यह भी पढ़ेंः Twitter यूजर्स के लिए खास 5 ट्रिक्स और टिप्स, हैकर्स से सुरक्षित रहेगा आपका अकाउंट