अगर आप भी रेलवे (Railway) में यात्रा (Travel) करते हैं. तो यह खबर आपके काम की है. ट्रेन में यात्रा करने से पहले आप भारतीय रेलवे की ओर से दी गयी चेतावनी को अवश्य पढ़ लें. भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सफर करने को लेकर लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. त्योहार के सीजन रेल में अधिक में भीड़ देखने को मिल रही है. ट्रेन में लगने वाली आग या फिर दुर्घटनाओं के बढ़ने के कारण रेलवे (Indian Railway) ने लोगों के लिए नोटिस जारी किया है. भारतीय रेलवे ने ये सख्ती यात्रियों सुरक्षा ओर सुविधा के लिए की है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: रेलवे ने बढ़ाई 500 ट्रेनों की स्पीड, यहां चेक करें नया टाइम टेबल

रेलवे ने कही ये बात

भारतीय रेलवे ने इसके लिए सोशल मीडिया पर जानकरी दी है. रेलवे ने ट्रेन में सफर करने के समय यात्री ज्वलनशील सामग्री (Indian Railways Ban Flammable Goods) नहीं ले जाने की चेतावनी दी है. क्योकि यह यह एक दंडनीय अपराध है. रेलवे ने कहा है कि अगर कोई यात्री ऐसा करता है. तो उसपर कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ जेल भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: बिहार-यूपी लौटने वालों के लिए रेलवे शुरू की स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन में सफर के समय ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल, मिट्टी का तेल, पटाखे एवं गैस सिलेंडर आदि ज्वलनशील चीजे स्वयं न लेकर चलें और न ही किसी को ले जाने दें. यह एक दंडनीय अपराध है.

यह भी पढ़ें: Special Train: दिल्ली से बिहार जानेवाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, टाइम शेड्यूल चेक कर लें

इन चीजों पर लगाया गया है प्रतिबंध

भारतीय रेलवे के मुताबिक, अब लोग ट्रेन के डिब्बे में सूखी घास, केरोसिन, स्टोव, मिट्टी का तेल, पेट्रोल, माचिस, गैस सिलेंडर, पटाखे या फिर आग फैलाने वाली कोई भी चीज अपने साथ लेकर सफर नहीं कर सकते हैं. रेलवे ने लोगों की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए ये सख्त कदम उठाए है रेलवे ने यात्रियों को इसके लिए सख्त चेतावनी दी है.