Indian Railways Special Train: त्योहार का महीना शुरू होते ही प्रवासी लोग अपने घर जाने के लिए उत्सुक होते हैं. लेकिन आवागमन के साधन मौजूद नहीं होने की वजह से उन्हें काफी परेशानियां होती है. अक्टूबर में दुर्गापूजा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार हैं. जिसमें बड़ी संख्या में राजधानी दिल्ली से बिहार और यूपी के लोग यात्रा कर अपने घर छुट्टियों में पहुंचते हैं. कई बार ऐसा होता है कि, छुट्टियां निश्चित न होने से वह घर जाने का प्लान नहीं बना पाते और जब छुट्टियां मिलती है तो उनके पास ट्रेन का रिजर्व टिकट नहीं होता है. बड़ी तादाद में बिहार और यूपी के लोग घर पहुंचते हैं तो ट्रेन में भी भीड़ अधिक होती है. ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया है.

यह भी पढ़ेंः अब चुटकियों में बुक कर सकेंगे Confirm Tatkal Ticket, जानें क्या है तरीका

भारतीय रेलवे ने दिल्ली-बिहार रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि, आगामी त्योहारों को देखते हुए यात्रियों के लिए गाड़ी संख्या 05315/05316 छपरा-दिल्ली-छपरा त्योहार विशेष द्विसाप्ताहिक गाड़ियों का संचालन 12 फेरों के लिए किया जाएगा.

गाड़ी संख्या 05315 छपरा-दिल्ली त्योहार विशेष द्विसाप्ताहिक गाड़ी 03 अक्टूबर से 10 नवंबर, 2022 तक हर सोमवार एवं गुरुवार को छपरा से चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 05316 दिल्ली-छपरा त्योहार विशेष द्विसाप्ताहिक गाड़ी 04 अक्टूबर से 11 नवंबर, 2022 तक हर मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways ने दी खुशखबरी, ट्रेन में यात्रा के दौरान मुफ्त में मिलेगी ये खास सुविधा

गाड़ी संख्या 05315 छपरा-दिल्ली द्विसाप्ताहिक गाड़ी 03 अक्टूबर से 10 नवंबर, 2022 तक हर सोमवार और गुरुवार को छपरा से 11.15 बजे चलेगी. यह गाड़ी बलिया, यूसुफपुर, गाजीपुर सिटी, औंड़िहार, डोभी, केराकत, जौनपुर, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या कैंट, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, चंदौसी, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गाज़ियाबाद, दिल्ली शाहदरा से होते हुए सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी.

वहीं, गाड़ी संख्या 05316 दिल्ली-छपरा त्योहार स्पेशल द्विसाप्ताहिक गाड़ी 04 अक्टूबर से 11 नवंबर, 2022 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को दिल्ली से 2 बजे चलेगी.

यह भी पढ़ेंः Indian Railway: कंफर्म टिकट कैंसिल कराने पर भी मिलेगा रीफंड, जानें कैसे

बताया जा रहा है कि, इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाई जाएंगी. एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच होंगे.