भारतीये रेल (Indian Railways) ने कोरोना महामारी के दौर में चरणबद्ध तरीके से ट्रेन को फिर से बहाल करना शुरू कर दिया है. रेल में सफर करने से लेकर ट्रेन टिकट बुकिंग और रिजर्वेशन चार्ट तक रेलवे ने कई बदलाव किए हैं.

यात्रा के दौरान सावधानियां बरतने के लिए कई बदलाव किए गए हैं. जैसे की अब एसी कोच में पर्दे, चादर, कुशन देना बंद कर दिया गया है. वहीं पैंट्रीकार सेवा भी बंद कर दिए गए हैं. हालांकि पैंट्रीकार सेवा को फिर से बहाल करने की योजना बनाई जा रही है.

वहीं, ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बदला के बाद से यात्रियों को अचानक ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए पहले से अब ज्यादा समय मिलेगा. ये नियम 10 अक्टूबर से लागू किये गए हैं.

रेलवे के नए नियम के मुताबिक, ट्रेन के पहले रिजर्वेशन चार्ट के बाद अब दूसरा रिजर्वेशन चार्ट भी तैयार किया जाएगा और पहला चार्ट निकलने के बाद भी खाली सीटों पर दूसरे चार्ट के निकलने से पहले तक टिकट बुकिंग की जा सकेंगी.

ट्रेन का दूसरा रिजर्वेशन चार्ट स्टेशन से ट्रेन छूटने के 5 मिनट से 30 मिनट पहले तक तैयार किया जाएगा. ऐसे में दूसरा चार्ट बनने से पहले टिकट बुकिंग की सुविधा का मतलब है कि आप ट्रेन छूटने के 5 मिनट पहले तक टिकट बुकिंग करवा सकते हैं.

ट्रेन का दूसरा रिजर्वेशन चार्ट आने के बाद भी अगर सीटें खाली रह जाती हैं तो ऑनलाइन और रेलवे काउंटर से टिकट बुकिंग कराए जा सकेंगे.

ट्रेन के दूसरे रिजर्वेशन चार्ट आने के बाद भी यात्री अपना टिकट कैंसल कर सकेंगे. टिकट के रिफंड की सुविधा रेलवे के नियमानुसार दी जाएगी.