अगर आप कहीं पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) सिक्किम (Sikkim), दार्जिलिंग (Darjeeling) और कलिंपोंग घूमने का सुनहरा मौका लेकर लाया है. आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में आप 7 रात और 8 दिन तक सफर का आनंद ले सकेंगे. चलिए अब आपको इस टूर पैकेज से जुड़ी अन्य डिटेल्स बताते हैं.

यह भी पढ़ें: सिर्फ जगन्नाथ मंदिर ही नहीं, ओडिशा की इन 8 जगहों पर घूमकर मजा आ जाएगा

पैकेज की डिटेल्स जानिए

पैकेज का नाम- Himalayan Golden Triangle Rail Tour with Toy Train

पैकेज की अवधि- 7 रात और 8 दिन

ट्रेवल मोड- ट्रेन

डेस्टिनेशन कवर्ड – दार्जिलिंग, गंगटोक कलिमपोंग

यह भी पढ़ें: घूमने से पहले जरूर देखें Netflix की ये फिल्में और शो, जल्दी बन जाएगा प्लान

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं-

1. यात्रियों को आने-जाने के लिए ट्रेन में 3AC कोच की सुविधा मिलेगी.

2. यात्रियों के रुकने के लिए होटल की सुविधा.

3. यात्रियों को 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर की सुविधा दी जाएगी.

4. यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: भारत में दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क, जाने वालों की कांप जाती है रूह

टूर पैकेज में नहीं शामिल होंगी ये सुविधाएं-

1. फ्लाइट का किराया

2. रूम हीटर, लॉन्ड्री, टेलिफोन कॉल्स, टिप, मिनरल/सॉफ्ट/हार्ड, राॅफ्टिंग और जॉय राइड का खर्च आपको खुद उठाना पड़ेगा.

3. गाइड चार्ज और दर्शनीय स्थलों की एंट्री फीस का भुगतान खुद ही करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: IRCTC सस्ते में घुमा रहा शिमला, मनाली और चंडीगढ़, जानें पैकेज की डिटेल्स

जानिए यात्रा में कितने शुल्क का भुगतान करना होगा

1. अगर आप इस ट्रिप पर 2 लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 36,465 रुपये का भुगतान करना होगा.

2. अगर आप तीन व्यक्ति इस टूर पैकेज को खरीदेंगे तो प्रति व्यक्ति 28,635 का शुल्क देना होगा.

3. अगर आप 6 लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 23,800 का भुगतान करना पड़ेगा.

4. अगर आपके साथ 5 से 11 साल तक के बच्चे हैं तो बेड के साथ 12,980 रुपये देने होंगे.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश का इकलौता शानदार Beach, घूमने के बाद हो जाएंगे इस जगह के फैन

नार्थ बंगाल और सिक्किम में घूमने के लिए बहुत खूबसूरत जगहें हैं. वहां आपको ऊंचे-ऊंचे हरे-भरे पहाड़, टी गार्डन, घने जंगल, नदियां देखने को मिलेंगी. अगर आपको प्राकृतिक खूबसूरती देखना पसंद हैं तो आप यहां जरूर जाएं.