अगर आपको घूमने-फिरने का शौक हैं तो नेटफ्लिक्स (Netflix) की कुछ मूवीज और शो आपको जरूर देखने चाहिए. अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि हम घूमने से पहले नेटफ्लिक्स (Netflix) की फिल्मों को क्यों देखें. चलिए आपको इसका जवाब दे देते हैं. दरअसल नेटफ्लिक्स की इन फिल्मों और शो को देखने से आपको ये पता लग जाएगा कि हमारे देश का कौन सा शहर कितना खूबसूरत है और वहां जाकर आप कौन-कौन सी जगह पर घूम सकते हैं. नेटफ्लिक्स की ये मूवी और शो आपकी प्लानिंग को बहुत आसान बनाने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही Shah Rukh Khan की Jawan का बजा डंका, OTT राइट्स से कमाएं इतने करोड़

1. मिसमैच्ड

अगर आप किसी रॉयल सिटी में विजिट करने की योजना बना रहे हैं तो आपको मिसमैच्ड जरूर देखनी चाहिए. राजे रजवाड़ों के खूबसूरत शहर, गुलाबी शहर जयपुर की खूबसूरती एक अलग ही एंगल से आपको मिसमैच्ड में नजर आएगी. मिसमैच्ड को देखकर आपको ये पता लग जाएगा कि आप जयपुर में कहां-कहां घूम सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अगर Netflix का Free सब्सक्रिप्शन पाना चाहते हैं आप, तो तुरंत कर लें ये काम

2. फील्स लाइक इश्क

आपने बहुत सारी फिल्मों और वेब सीरीज में गोवा को देखा होगा, लेकिन फील्स लाइक इश्क में गोवा का फील भी कुछ अलग ही मिलता है. गोवा के गांव में जहां पुर्तगाल की झलक आज भी मिलती है. छह अलग-अलग जज्बातों की कहानी से बुने फील्स लाइक इश्क में आप गोवा के साथ-साथ महाबलेश्वर की खूबसूरती का आनंद भी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: OTT Entertainment: जुलाई में Netflix की धमाकेदार Web Series से मचेगा तहलका

3. तुलसीदास जूनियर

सिटी ऑफ जॉय के नाम से मशहूर कोलकाता नब्बे के दशक में कैसा दिखता था. अगर आप ये जानना चाहते हैं तो तुलसीदास जूनियर जरूर देखें. इस फिल्म में आप संजय दत्त और राजीव कपूर की लाजवाब अदाकारी के साथ हुगली के खूबसूरत किनारों का आनंद भी उठा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: थ्रिलर, क्राइम और रोमांच…अगर आपको पसंद है तो ये शानदार सीरीज जरूर देखें

4. लूप लपेटा

नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा, ओल्ड गोवा, पणजी-गोवा के जितने नाम और रूप आपको देखने हैं तो लूट लपेटा में देखिए. तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की इस फिल्म में आपको सूरज की रोशनी में नहाते समुद्र तट और वहां के एडवेंचर भी देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: OTT पर ये वेबसीरीज मचाने वाली है धमाल, फुल इंटरटेनमेंट के लिए हो जाएं तैयार

View this post on Instagram

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

5. अरण्यक

आपने अब तक बर्फ से ढकी खूबसूरती के नाम पर कश्मीर के नजारे ही फिल्मों में देखे होंगे, लेकिन बता दें कि हिमाचल प्रदेश के शहर भी किसी से कम नहीं. एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कसौली से लेकर मनाली तक यहां कुदरती नजारे दिल को सुकून पहुंचाते हैं. अरण्यक वेब सीरीज में आप ऐसी तमाम जगह देख सकते हैं जो हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती को दर्शाने का काम करते हैं.