एक दौर था जब फिल्मों का हिट या फ्लॉप का टैग उसकी कहानी पर माना जाता था. लेकिन अब समय बदल चुका है और जिस फिल्म ने जितनी ज्यादा कमाई की वो फिल्म उतनी बड़ी हिट मानी जाती है भले ही उस फिल्म में कहानी, गाने, डायलॉग्स हो या ना हो. अक्सर लोगों को लगता होगा कि शाहरुख खान, सलमान खान या रजनीकांत ही भारतीय फिल्मों के बादशाह हैं लेकिन ऐसा नहीं है. साउथ का एक ऐसा दमदार एक्टर है जिसके नाम पर फिल्में चलती हैं और इस एक्टर ने एक के बाद एक 7 ब्लॉकबस्टर फिल्में (Blockbuster Movies) दीं. इस एक्टर का नाम थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की जिनकी फिल्मों का कलेक्शन उनका स्टारडम बताता है.

यह भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 2: दो दिनों में कितनी रही ‘डंकी’ की कमाई? यहां जानें कलेक्शन

थलापति विजय ने दी बैक टू बैक 7 Blockbuster Movies

थलापति विजय के नाम से फेमस सुपरस्टार का असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है. 2023 में इनकी फिल्म लियो आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर 604 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. मात्र 64 करोड़ में बनी इस फिल्म का कलेक्शन देख सभी हैरान हुए थे. विजय ने इससे पहले 6 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और लगातार 7 ऐसी फिल्में देने का इनका रिकॉर्ड बन गया. साउथ सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई थलापति विजय की फिल्मों ने किये हैं और इन्होंने रजनीकांत की जेलर, कमल हासन की विक्रम को भी पीछे छोड़ दिया. 2017 में विजय की फिल्म मर्सल आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 220 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद 2018 में फिल्म सरकार आई जिसने 250 करोड़ का बिजनेस किया. 2019 में फिल्म बिगिल आई जिसने 295 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं कोरोना जैसी महामारी के दौरान इनकी फिल्म मास्टर आई जिसने 223 करोड़ का बिजनेस कर सभी को हैरान कर दिया था.

2022 में थलापति विजय की फिल्म बीस्ट आई जिसने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था वहीं 2023 में फिल्म वारिसु आई जिसन 297 करोड़ का बिजनेस किया. अब थलापति विजय साउथ के ऐसे पहले सुपरस्टार बन गए हैं जिनकी लगातार 7 फिल्मों ने 2107 करोड़ का बिजनेस किया है. थलापति विजय साउथ के सुपरस्टार हैं और इस समय उनकी लोकप्रियता भारत के बाहर दूसरे देशों में भी खूब देखने को मिलती है. विजय की फिल्में सिर्फ उनके नाम से चलती हैं और उनका क्रेज इतना है कि उन्हें विदेशों में भी लोग खूब पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: Salaar Box Office Collection Day 1: ‘सालार’ बनेगी 2023 की बिगेस्ट ओपनर? यहां जानें