Salaar Box Office Collection Day 1: ‘बाहुबली’ फेम प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के चर्चे काफी समय से सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे थे. अब 22 दिसंबर को ये फिल्म वर्ल्डवाइड कई भाषाओं में रिलीज की गई है. प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 250 करोड़ के आस-पास है. ऐसे में इसे पहले हफ्ते में कम से कम 500 करोड़ का कलेक्शन पार करना होगा. फिल्म सालार ओरिजनल तेलुगू और कन्नड़ भाषा में है जिसमें वहीं के कलाकार हैं. साथ ही इस फिल्म को हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में डब किया गया है. फिल्म सालार ने पहले दिन कितनी कमाई की?

यह भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 2: दो दिनों में कितनी रही ‘डंकी’ की कमाई? यहां जानें कलेक्शन

फिल्म सालार ने पहले दिन कितनी कमाई की? (Salaar Box Office Collection Day 1)

फिल्म सालार हाई बजट की फिल्म है जिससे काफी उम्मीदें लगाई गई हैं. फिल्म में प्रभास लीड एक्टर और श्रुति हासन लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगे. इस फिल्म के मेकर्स ने केजीएफ के दोनों पार्ट्स बनाए हैं जो ब्लॉकबस्टर रहे. इसका पूरा नाम सालार पार्ट 1 सीजफायर है जिसमें अलग कहानी देखने को मिलेगी. प्रभास की पिछली कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं अब इसका हिट होना बहुत जरूरी है. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म सालार ने पहले दिन 95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. प्रभास के लिए ये फिल्म हिट होना बहुत जरूरी है और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म सालार ने बंपर ओपनिंग की है जिसने पहले दिन 95 करोड़ के आसपास का कलेक्शन करके रिकॉर्ड बना दिया है. इस फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्म जवान के पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म जवान ने पहले दिन 75 करोड़ की ओपनिंग की थी जिसका रिकॉर्ड सालार ने तोड़ा है. इस फिल्म का निर्देशन केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील ने किया है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू अहम रोल में नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें: Highest Grossing Hindi Movies: दुनियाभर में इन 10 फिल्मों ने की जबरदस्त कमाई, यहां देखें पूरी लिस्ट