फिल्मों से ज्यादा अब ओटीटी का जमाना है इसलिए बॉलीवुड सितारे भी इसी तरफ भागने लगे हैं. फिल्मों को सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्मों की कमाई का ओटीटी एक और रास्ता बन चुका है. ऐसे कई सितारे हैं जिनका बॉलीवुड करियर फ्लॉप रहा तो ओटीटी का दामन थाम लिए और हिट भी हुए. अब बॉलीवुड सितारे फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी के लिए फिल्में साइन करने लगे हैं. कई सितारों ने 2023 में ओटीटी डेब्यू (Best OTT Debut in 2023) भी कर लिया. आज के समय में लोग थिएटर्स में जाने से अच्छा घर पर बैठकर टीवी, मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट में फिल्में देखना पसंद करते हैं. इस वजह से बॉलीवुड सेलेब्स का रुझान ओटीटी की तरफ बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 6: ‘डंकी’ दुनियाभर में पर कर रही अच्छी कमाई, जानें कलेक्शन

बॉलीवुड सितारों ने इन फिल्मों से किया ओटीटी डेब्यू (Best OTT Debut in 2023)

वेब सीरीज हो या फिल्में हो ओटीटी पर सबकुछ पसंद किया जाता है. बॉलीवुड फिल्मों में इन्वेस्ट करने वाले भी अब ओटीटी फिल्मों में पैसा लगा रहे हैं क्योंकि सभी जानते हैं कि आगे चलकर इसमें ही पैसा है. कई सितारों ने 2023 में ही ओटीटी डेब्यू कर लिये हैं.

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

इस लिस्ट में पहला नाम करीना कपूर खान का आता है. फिल्म ‘जाने जान’ नेटफ्लिक्स पर आई और इस फिल्म ने सभी का दिल जीत लिया. फिल्म में करीना और विजय वर्मा के कमाल के अभिनय लोगों का दिल जीत लिया.

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)

दूसरा नाम शाहिद कपूर का है जो बॉलीवुड के सफल एक्टर्स में से एक हैं. शाहिद की फिल्म कबीर सिंह ने धमाल मचाया फिर भी उन्होंने ओटीटी के साथ भी हाथ मिलाना सही समझा. 2023 में फर्जी जैसी सीरीज से शाहिद ओटीटी डेब्यू किया जिसे खूब पसंद किया गया.

आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor)

तीसरा नाम आदित्य रॉय कपूर का आता है. आदित्य बॉलीवुड फिल्मों में फ्लॉप हो रहे हैं लेकिन ओटीटी पर हिट हो गए. इस साल उन्होंने द नाइट मैनेजर से ओटीटी डेब्यू किया और हिट हो गए. इसके दो पार्ट्स रिलीज हो चुके हैं.

अनिल कपूर (Anil Kapoor)

इसमें चौथा नाम अनिल कपूर का है. 2023 में अनिल कपूर की फिल्म एनिमल आई जिसमें उनका काम काफी पसंद किया गया. इसी साल अनिल कपूर ने ‘द नाइट मैनेजर’ से ओटीटी डेब्यू किया और दोनों में एक बार फिर खुद को बेस्ट एक्टर साबित किया.

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी ने जीता फैंस का दिल, क्यूटनेस देख सभी हुए खुश

काजोल (Kajol)

इस लिस्ट में पांचवा नाम काजोल का आता है. फिल्म द ट्रायल से काजोल ने ओटीटी डेब्यू किया और उनका अभिनय हमेशा की तरह बेहतरीन रहा. उनके काम को खूब सराहना मिली और वो फिल्म भी हिट हुई.

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)

लिस्ट में छठा नाम सोनाक्षी सिन्हा का है जिनका बॉलीवुड करियर डामलडोल है लेकिन ओटीटी पर छा गईं. फिल्म धाकड़ में धाकड़ पुलिस ऑफसर का रोल निभाकर सोनाक्षी ने सबका दिल जीत लिया.

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

इस लिस्ट में सातवां नाम सोनम कपूर का आता है जिन्होंने ब्लाइंड से ओटीटी डेब्यू किया. सोनम की बॉलीवुड फिल्में कुछ खास नहीं चलती हैं इसलिए उन्होंने ओटीटी का दामन थामा और सफल हुईं.

यह भी पढ़ें: वायरल हो रही अरबाज खान की शादी की तस्वीरें, इन सेलिब्रिटीज ने दी बधाई