आज का दौर ओटीटी का दौर है अब लोग अलग अलग
ओटीटी प्लैटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेकर आराम से घर पर ही वेबसीरीज और मूवीज़ का
मजा लेते हैं. वहीं इस दुनिया में नेटफ्लिक्स एक बड़ा नाम है. यहां पर आपको
वेबसीरीज और मूवीज़ की एक बहुत बड़ी रेंज मिलती है. लेकिन यह एक महंगा ओटीटी
प्लैटफार्म है जिसके चलते इसका सब्सक्रिप्शन लेना हर किसी के बस की बात नही है.

मगर
कैसा हो अगर आपको यह सब्सक्रिप्शन साल भर के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट मिल जाए. बिल्कुल,
मजा ही आ जाएगा. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव होगा. तो चलिए हम
आपको बताते हैं कि ऐसा कैसे संभव हो सकता है.

यह भी पढ़ें:OTT Entertainment: जुलाई में Netflix की धमाकेदार Web Series से मचेगा तहलका

आजकल कई ऑपरेटर मोबाइल रिचार्ज और ब्रॉडबैंड
प्लान के साथ कई अलग अलग ओटीटी सब्सक्रिप्शन्स ऑफर कर रहे हैं. वैसे अमेजन प्राइम
और डिज्नी हॉटस्टार तो आसानी से साधारण प्लान के साथ भी मिल जाता है. लेकिन
नेटफ्लिक्स का सब्सिक्रिप्शन प्रीमियम प्लान्स के साथ ही उपलब्ध है. अब आपको ऐसे
में जानना जरूरी है कि जो प्लान आप लेने जा रहे हैं, उसमें नेटफ्लिक्स मौजूद है की
नहीं. तो चलिए आपको बताते हैं कि किन किन प्लान में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन
आपको मिलता है.

यह भी पढ़ें:Amazon Prime, Hotstar, Netflix अब सब मिलेगा फ्री! Jio का ये प्लान जान लें

जियो पोस्टपेड प्लस प्लान ( 399 रुपये )

399 रुपये की कीमत वाला यह प्लान जियो का सबसे
सस्ता पोस्टपेड प्लान है. इस पैक में 75GB 4G डेटा, अनलिमिटेड
कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं. इस प्लान में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, जियोटीवी, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड सारे
उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें:OTT पर ये वेबसीरीज मचाने वाली है धमाल, फुल इंटरटेनमेंट के लिए हो जाएं तैयार

एयरटेल पोस्टपेड प्लान (1,199 रुपये )

एयरटेल का यह प्लान नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, प्राइम वीडियो, एक फ्री ऐड-ऑन कनेक्शन, डिज्नी+ हॉटस्टार और एक्सट्रीम ऐप के साथ
उपलब्ध है. इसके साथ ही आप अनलिमिटेड कॉलिंग फैसिलिटी का लाभ भी उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:कब और किस ओटीटी पर आएगी भूल भुलैया 2? जानें कहां देख सकेंगे

वीआई पोस्टपेड प्लान (1,099 रुपये)

इस वोडाफोन आइडिया प्लान में आप को बहुत कुछ
मिल जाता है. इसमें नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन के साथ साथ अमेज़ॅन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल, वीआई ऐप में 6 महीने का एड-फ्री हंगामा
म्यूजिक, ज़ी 5 प्रीमियम
मूवी और वी मूवी और टीवी ऐप पर शो की सुविधा भी मिल जाती है.

यह भी पढ़ें:थ्रिलर, क्राइम और रोमांच…अगर आपको पसंद है तो ये शानदार सीरीज जरूर देखें

इन अलग अलग ऑपरेटर के किसी भी प्लान को लेने के
साथ ही साथ आप नेटफ्लिक्स का आनंद ले सकेंगे वो भी बिल्कुल मुफ्त. तो अगली बार
रिचार्ज कराने के साथ आप अपने हिसाब से अपना पैक सेलेक्ट करें और अपनी मनपसंद
सीरीज और मूवीज़ का मजा लें.