आजकल अपने स्पेशल मोमेंट्स बिताने के लिए लोग
ज्यादा तर बीच पर जाना पसंद करते हैं. अक्सर लोग बीच पर जाने के लिए गोवा, मुंबई,
गोकर्ण जैसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं. लेकिन आज हम एक बहुत ही अमेजिंग से बीच
के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद आप इन जगहों को भूल ही जाएंगे. इस
बीच को बीच और जंगल सफारी का कॉम्बो कहा जा सकता है. मतलब मजा डबल हो जाता है. यह
बीच उत्तर प्रदेश में स्थित हैं. जी हां, सही पढ़ा आपने उत्तर प्रदेश में ही यह
खूबसूरत बीच स्थित है. हालांकि लोकप्रिय स्पॉट न होने की वजह से लोग इस जगह के
बारे में नहीं जानते हैं. इस बीच का नाम है चूका स्पॉट , जो कि शारदा नहर और शारदा
सागर बांध के बीचो बीच स्थित है. प्रकृति की गोद में बसे इस बीच को देखकर आपको
विदेशों के बीच पर होने का एहसास होगा.

चूका बीच का अद्भुत नजारा 

यह भी पढ़ें:हजारों साल पुराना एक ऐसा अनोखा मंदिर, जिसे रातों-रात भूतों ने बनाया था

जैसा की हमने बताया कि चूका बीच पर होने पर आप प्रकृति
की गोद में होने का एहसास करेंगे. वो हरा भरा प्रकृति का माहौल देखकर मन प्रसन्न
हो जाएगा. यह जगह बाघ अभ्यारण्य से घिरी हुई है. जिसके चलते आपकों एक अलग ही अनुभव
प्राप्त होगा. यहां तमाम ऐसी चीजें हैं जिनको देखकर आप यही कहेंगे कि अब हमें हर
बार यहीं आना है.

यह भी पढ़ें:भारत का वो मंदिर जिसे बनने में लगे 40 साल, यहां पानी में तैरते हैं पत्थर

उत्तर प्रदेश में स्थित यह चूका बीच पीलीभीत
टाइगर रिजर्व में पीलीभीत शहर के बाहरी क्षेत्र में पड़ता है. प्राकृतिक वातावरण
में स्थित इस बीच में बहुत शुकून है. भारत नेपाल सीमा पर स्थित होने के कारण यहां
का मौसम और प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है. पहले यहां के बारे में बहुत कम
लोग ही जानते थे, लेकिन अब यह बीच एक टूरिस्ट स्पॉट के रुप में लोकप्रिय हुआ है.
यहां पहुंचकर आप बंबू वाटर हट, थारू हट, ट्री हट और ट्री हट रूम का आनंद ले सकते
हैं.

यह भी पढ़ें:देश का एक ऐसा अनोखा गांव, जहां बच्चा-बच्चा करना जानता है काला जादू

इस बीच पर जाने के बाद आप सभी बीचों को भूल जाएंगे.
आपको बता दें कि यहां आप अभ्यारण्य का भी आनंद ले पाएंगे. तो जब एक ही जगह पर बीच
और अभ्यारण्य दोनों ही चीजों का मजा मिले तो कहीं और जाने का मन किसका होगा. यहां
पर ट्री हट में रुकने का किराया 1500 से 4000 रुपए है. इसी के साथ साथ आप बोटिंग
का भी लुत्फ उठा सकते हैं और यहां पर कैंटीन भी उपलब्ध है, तो खाने पीने की भी कोई
समस्या नहीं होगी. एक बात तो तय है कि यहां पहुंचने के बाद यहीं का रह जाने का दिल
करेगा.

यह भी पढ़ें:दुनिया की ऐसी 5 जादुई जगहें, जहां रेगिस्तान से मिलता है समुद्र

वहीं अगर बात यहां पहुंचने की तो भी आपको कोई
खास दिक्कत नहीं होगी. आप हवाई जहाज, ट्रेन और सड़क यात्रा के जरिए आराम से यहां
पहुंच सकते हैं. चुका बीच घूमने का सबसे अच्छा समय हर साल नवंबर
से जनवरी के महीनों के बीच होता है,
क्योंकि इस समय पीलीभीत में मौसम काफी अच्छा होता है.