Tiger Nageswara Rao Box Office Collection Day 1: काफी समय से रवि तेजा की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव के चर्चे थे. 20 अक्टूबर के दिन ये फिल्म रिलीज हो गई लेकिन इसके साथ और भी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आईं. इसमें से एक टाइगर श्रॉफ की फिल्म गनपत (Ganpath) है और दूसरी दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां 2 (Yaariyam 2) भी रिलीज हुई है. इसके अलावा 19 अक्टूबर को फिल्म साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म Leo रिलीज हुई है. अब इनके सबके बीच फिल्म टाइगर नागेश्वर राव ने पहले दिन कितने की कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela Phone Update: उर्वशी रौतेला के फोन चोर ने किया ईमेल, फोन वापस करने के एवज में रखी शर्त!

फिल्म टाइगर नागेश्वर राव ने कितने की कमाई की? (Tiger Nageswara Rao Box Office Collection Day 1)

फिल्म टाइगर नागेश्वर राव में रवि तेजा का ऐसा रूप आपको देखने को मिलेगा जिसे शायद ही आपने देखा हो. फिल्म में रवि तेजा के साथ एक नई एक्ट्रेस को लिया गया है. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की छोटी बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) हैं जिन्होंने इस फिल्म से डेब्यू किया. फिल्म टाइगर नागेश्वर राव एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे आप जरूर पसंद करेंगे. Sacnilk के अनुसार, फिल्म टाइगर नागेश्वर राव ने पहले दिन 10 करोड़ की कमाई की है. फिल्म का निर्देशन वामसी कृष्णा नायडू और वामसी कृष्ण अकेला ने किया है. ये फिल्म ओरिजनल तेलुगू है लेकिन इसे तमिल और हिंदी भाषाओं में भी रिलीज किया गया है. रवि तेजा की फैन फॉलोविंग पूरे भारत में है और उनकी फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है.

यह भी पढ़ें: क्या Shilpa Shetty और Raj Kundra हो रहे अलग? राज के ट्वीट से फैंस हुए परेशान, जानें सच्चाई!

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म टाइगर नागेश्वर राव का बजट 50 करोड़ के आस-पास बताया गया है. फिल्म में 1970 के समय की कहानी को दिखाया गया है जब उस समय का चोर टाइगर नागेश्वर राव अपने मास्टर माइंड से कई ऐसे काम करता है जिससे पुलिस की मदद होती है. फिल्म की कहानी हर समय आपको बांधकर रखेगी और एक्शन सीन पर आप ताली जरूर बजाएंगे. फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है और आने वाले समय में फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है इसके बारे में आपको समय आने पर पता चलेगा. इस फिल्म को एक बार जरूर देख सकते हैं और वीकेंड पर आप ये फिल्म परिवार के साथ देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Ganapath IMDb Rating: कैसी है टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’? यहां जानें फिल्म को कितनी रेटिंग मिली