Ganapath IMDb Rating: 20 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों ने दस्तक दी है लेकिन उसमें सबसे खास टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म गनपत है. इस फिल्म में टाइगर एक बार फिर अपनी डेब्यू फिल्म की एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Senon) के साथ नजर आई हैं. फिल्म का ट्रेलर देखकर ही आपको लग गया होगा कि इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन होने वाले हैं और साथ में कृति भी एक्शन सीक्वेंस करती नजर आएंगी. इनके अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का किरदार भी काफी दिलचस्प होने वाला है. फिल्म को कितनी रेटिंग मिली है, कितने स्टार मिले हैं और फिल्म से जुड़ी कुछ बातें चलिए आपको विस्तार में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela Phone Update: उर्वशी रौतेला के फोन चोर ने किया ईमेल, फोन वापस करने के एवज में रखी शर्त!
फिल्म गनपत को कितनी रेटिंग मिली? (Ganapath IMDb Rating)
टाइगर श्रॉफ पर्दे पर जब भी एक्शन और डांस एक साथ करते हैं तो फैंस खूब सीटियां बजाते हैं. हालांकि कभी कभी उनका ये पैंतरा फेल भी हुआ है लेकिन आमतौर पर टाइगर के सभी फैन हैं. टाइगर की फैन फॉलोविंग में बच्चे ज्यादा हैं क्योंकि उन्हें टाइगर के मूव्स अच्छे लगते हैं. फिल्म गनपत में टाइगर का ऐसा एक्शन अवतार देखने को मिलेगा जो शायद ही आपने किसी फिल्म में देखा हो. वहीं उनकी कृति सेनन के साथ जोड़ी हमेशा पसंद की जाती है और इस बार भी उनकी जोड़ी पसंद की जा रही है. अगर आपका प्लान है कि फिल्म गनपत देखनी है तो पहले रेटिंग जान लें. फिल्म गनपत को 10 में से 6 आईएमडीबी रेटिंग मिली है. इस फिल्म को लेकर यहां खूब चर्चा भी है और सोशल मीडिया पर भी टाइगर श्रॉफ काफी ट्रेंड कर रहे हैं. फिल्म आगे चलकर अच्छी कमाई कर सकती है.
कैसी है फिल्म गनपत? (Ganpat Story in Hindi)
फिल्म गनपत एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसके ट्रेलर से ही आपको लग गया होगा कि फिल्म में क्या है. अमिताभ बच्चन के रोल को काफी रहस्यमयी बनाया गया है लेकिन वो क्या कर हैं इसके बारे में फिल्म देखने पर ही आपको पता चलेगा. इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट बैनर तले बनाया गया है जिसका प्रोडक्शन जैकी भगनानी और विकास बहल ने संभाला है. फिल्म गनपत का बजट (Ganpath Budget) 200 करोड़ के आस-पास बताया गया है. फिल्म में विशाल मिश्रा का म्यूजिक है और फिल्म का निर्देशन भी विकास बहल ने ही किया है. इसके पहले विकास बहल ने क्वीन, सुपर 30, लुटेरा और मसान जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. फिल्म में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, अमिताभ बच्चन के अलावा आदि चुग, हितेन पटेल, अमित झा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: UT 69 ट्रेलर लॉन्च ईवेंट में इमोशनल हुए Raj Kundra, मंंच से लोगों से की खास अपील!