क्या आप भी एडवेंचर के लिए तरस रहे हैं? अगर हां, तो चलिए आज हम आपको दुनिया के सबसे खतरनाक रोड रूट के बारे में बताते हैं, जो भारत में ही स्थित है. जी हां, इन सड़कों को किलर से किश्तवाड़ सड़क के नाम से जाना जाता है. अगर आप ऐसी चुनौतियों का सामना करने के लिए बिल्कुल भी नहीं डरते, तो एक बार इस जगह की यात्रा जरूर करें.

अजीबो-गरीब है रास्ता

जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले के पूर्वी छोर पर स्थित किलार से किश्तवाड़ रोड वाला रास्ता बेहद पतला है. इस रास्ते पर आपको तेज हवा का एहसास होगा और किनारों पर किसी भी तरह की रेल भी नहीं लगी हुई है. यहां का सबसे खतरनाक हिस्सा 1000 फीट की खड़ी घाटी है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ इनको है ट्रेन की विंडो सीट पर बैठने का अधिकार, जानें कैसे होता है सीटों का आवंटन

नजारा है खतरनाक

नजारे बेहद लुभावने हैं, लेकिन ऐसी सड़क आपको नजारों की जगह पर ध्यान से चलने पर मजबूर कर देगी. ये सड़क आपको हिमाचल प्रदेश की पांगी घाटी तक भी ले जाएगी. एक बार डलहौजी पहुंचने के बाद सच पास को पार कर किलार पहुंचेंगे. यहां तभी जाएं, जब आपको खुद पर कॉन्डिफिडेंस हो.

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, जनरल टिकट की सुविधा फिर से शुरू

किलर टू किश्तवाड़ रोड

अगर आप किल्लार से किश्तवाड़ रोड को कवर करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इतनी ऊंचाई से किनारे से नीचे देखने की कोशिश भी न करें. ऐसी खड़ी ऊंचाई वाली ये सड़क देखने में ही बेहद खतरनाक है, ऐसे में अगर आप यहां से यात्रा करना चाहते हैं, तो सड़क के साइड से निकलते हुए नीचे की तरफ बिल्कुल भी न देखें.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश का इकलौता शानदार Beach, घूमने के बाद हो जाएंगे इस जगह के फैन

रास्ते में आते हैं बड़े पत्थर

सड़क के बारे में बताएं तो सड़क थोड़ी बजरी वाली, पथरीली और रेतीली है. साथ ही चट्टान भी इतनी झुकी हुई है कि इंसान को झुककर चलना पड़े. सबसे खतरनाक हिस्सा एक तरफ चंद्रभागा में 1000 फीट फ्रीफॉल और दूसरी तरफ एक पहाड़ी चट्टान है.