Amarnath Yatra 2023 Registration Date: भगवान शंकर के भक्त हर साल अमरनाथ की यात्रा करने के लिए जाते हैं. इस मंदिर में आना आसान नहीं है क्योंकि यहां आने के कुछ महीने पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन (Amarnath online Registration) और ऑफलाइन (Amarnath offline Registration) दोनों तरीकों से होता है. जम्मू-कश्मीर में 62 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी. इसमें वही जा सकता है जो वहां जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाता है. जिसक 17 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. इससे जुड़ी आपको इसकी पूरी जानकारी हम यहां देने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: 16 Somvar Vrat Katha in Hindi: क्या है 16 सोमवार व्रत की कथा? जानें महादेव की चालीसा और आरती भी

कब से शुरू है अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन? (Amarnath Yatra 2023 Registration Date)

1 जुलाई 2023 से अमरनाथ की यात्रा शुरू होगी जो 31 अगस्त 2023 तक चलेगी. यात्रा के लिए पंजीकरण 17 अप्रैल से शुरू कर दिया गया है. इसकी अधिक जानकारी चाहिए तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.jksasb.nic.in/ पर जाकर इससे जुड़ी हर बात जान सकते हैं. इसका एप्लीकेशन भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. अमरनाथ यात्रा से जुड़ी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001807198/18001807199 पर फोन भी कर सकते हैं. 1 जुलाई से अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गांदरबल में बालटाल जिला तक यात्रा शुरू होगी. इसके बाद अमरनाथ तीर्थस्थल दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं. ये यात्रा पैदल ही करनी होती है क्योंकि ऊंचाई के कारण वहां कोई साधन नहीं जाता है.

कैसे होता है रजिस्ट्रेशन (Amarnath online Registration)

17 अप्रैल से आप नामित बैंक शाखाओं के जरिए आने वाली यात्रा का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं जिसकी लागत 120 रुपये प्रति व्यक्ति है. अगर आप यही रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कराते हैं तो आपको 220 रुपये देने होंगे. समूह पंजीकरण की लागत 220 रुपये प्रति व्यक्ति है. NRI तीर्थयात्री पीएनबी के जरिए प्रति व्यक्ति 1520 रुपये रजिस्ट्रेशन में करा सकते हैं. अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए यात्री की उम्र 13 से 70 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. 6 हफ्ते या उससे अधिक प्रेग्नेंट महिला भी यात्रा पर नहीं जा सकती है. पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, जामा और कश्मीर बैंक की नामित बैंक की शाखाओं में आप यात्रा की बुकिंग करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Vaishakh Som Pradosh Vrat 2023 Wishes in Hindi: वैशाख सोम प्रदोष व्रत है खास, शिव भक्तों को भेजें शुभकामनाएं