Indian Railways Special Train: फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. दिवाली (Diwali) में अब
एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, ऐसे में छठ पूजा (Chhath Puja)का त्योहार आने वाला है. इन
त्योहारों में, बड़े महानगरों में काम करने वाले बिहार और उत्तर प्रदेश
से बड़ी संख्या में प्रवासी अपने घरों को लौटते हैं. भीड़ इतनी है कि रेलवे स्टेशन
पर पैर रखने की भी जगह नहीं है. अब इसी को लेकर रेलवे ने बिहार के लोगों के लिए 24 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें दरभंगा से दिल्ली, सहरसा से दिल्ली,
मुजफ्फरपुर से देहरादून, मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल, भागलपुर से
दिल्ली समेत अन्य जगहों पर चलेंगी.

यह भी देखें: दिवाली और छठ के लिए रेलवे ने बढ़ाई सुविधा, अब 179 नहीं इतनी स्पेशल ट्रेनों में बुक करें टिकट

पूजा स्पेशल ट्रेनों की सूची यहां देखें

04004/04003 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल: ट्रेन नंबर 04004 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 22 और 28 अक्टूबर को दिल्ली से 14.30 बजे रवाना होगी और 15.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04003 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 23 और 29 अक्टूबर को दरभंगा से 18.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

04006/04005 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल : ट्रेन नंबर 04006 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर को 14.20 बजे दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन 15.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04005 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 24 अक्टूबर को 18.20 बजे दरभंगा से रवाना होगी और अगले दिन 19.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

04052/04051 आनंद विहार टर्मिनल -सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल: ट्रेन संख्या 04052 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से 15.25 बजे निकलेगी और अगले दिन 16.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04051 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

यह भी देखें: Indian Railways: घर बैठकर चुटकियों में बुक करें Tatkal Ticket, फॉलो करें ये स्टेप्स

04054/04053 आनंद विहार टर्मिनल -मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल: ट्रेन संख्या 04054 आनंद विहार टर्मिनल – मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 22 और 28 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04053 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 23.10.2022 और 29.10.2022 को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

04082/04081 आनंद विहार टर्मिनल -मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल: ट्रेन संख्या 04082 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04081 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.10 बजे आनंद टर्मिनल पहुंचेगी.

04314/04313 देहरादून-मुजफ्फरपुर-देहरादून पूजा स्पेशल: ट्रेन संख्या 04314 देहरादून-मुजफ्फरपुर पूजा विशेष 20 अक्टूबर व 23 अक्टूबर को देहरादून से 17.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04313 मुजफ्फरपुर-देहरादून पूजा स्पेशल 21 और 24 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से 20.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.20 बजे देहरादून पहुंचेगी.

यह भी देखें: Train Ticket Booking: घर बैठे ऑनलाइन टिकट होगी बुक, फॉलो करें ये आसान स्टेस्प

08109/08110 सांतरागाछी-पटना-सांतरागाछी पूजा स्पेशल: ट्रेन संख्या 08109 संतरागाछी-पटना पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को 14.55 बजे संतरागाछी से रवाना होगी और अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 08110 पटना-संतरागाछी पूजा स्पेशल 29 अक्टूबर को पटना से 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.20 बजे संतरागाछी पहुंचेगी.

04678/04677 फिरोजपुर छावनी-पटना-फिरोजपुर छावनी पूजा स्पेशल: ट्रेन संख्या 04678 फिरोजपुर छावनी-पटना पूजा विशेष 25 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को फिरोजपुर छावनी से 13.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04677 पटना-फिरोजपुर छावनी पूजा स्पेशल 26 व 29 अक्टूबर को पटना से 19.00 बजे, अगले दिन 22.15 बजे, फिरोजपुर छावनी पूजा स्पेशल 26 व 29 अक्टूबर को 19.00 बजे पटना से रवाना होगी और चलेगी. अगले दिन 22.15 बजे फिरोजपुर छावनी पहुंचें.

04036/04035 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपर फास्ट पूजा स्पेशल: ट्रेन संख्या 04036 दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को दिल्ली से 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04035 भागलपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल 29 अक्टूबर को भागलपुर से 09.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

यह भी देखें:Indian Railway की सख्त चेतवानी, यात्रा के दौरान ये गलती करने पर होगी सजा

04680/04679 अमृतसर-कटिहार-अमृतसर पूजा स्पेशल: ट्रेन संख्या 04680 अमृतसर-कटिहार पूजा विशेष 22 व 27 अक्टूबर को अमृतसर से 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.30 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04679 कटिहार-अमृतसर पूजा स्पेशल 23 व 28 अक्टूबर को कटिहार से 20.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.30 बजे अमृतसर जंक्शन पहुंचेगी.

04316/04315 देहरादून-हावड़ा-देहरादून पूजा स्पेशल: ट्रेन संख्या 04316 देहरादून-हावड़ा पूजा स्पेशल 20 और 27 अक्टूबर को देहरादून से 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04315 हावड़ा-देहरादून पूजा स्पेशल 21 और 28 अक्टूबर को हावड़ा से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे देहरादून पहुंचेगी.

08117/08118 शालिमार-बढ़नी-शालिमार पूजा स्पेशल: ट्रेन संख्या 08117 शालीमार-बधनी पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को शालीमार से 19.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.00 बजे बदनी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 08118 बधनी-शालीमार पूजा स्पेशल 29 अक्टूबर को बधनी से 08.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे शालीमार पहुंचेगी.