Happy Chhath Puja 2023: यूपी, बिहार और झारखंड का महापर्व छठ पूजा है और इसे धूमधाम से मनाया जाता है. छठ पूजा चार दिनों की होती है और तीसरे, चौथे दिन अर्घ्य दिया जाता है. छठ पूजा में लगभग 36 घंटों का व्रत रखा जाता है इस वजह से ये सबसे कठिन व्रत माना जाता है. इस 36 घंटे के व्रत में कुछ भी खाना-पीना वर्जित होता है और सिर्फ छठी मईया की आराधना करनी चाहिए. 19 नवंबर यानी आज की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और 20 नवंबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और उसी के साथ इसका समापन हो जाता है. छठ पूजा के दिन अपनों को इस दिन की शुभकामनाएं भेजना बिल्कुल ना भूलें.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2023 Rule: 4 दिन के छठ पूजा में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना होगा पछतावा!

महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Chhath Puja 2023)

1.रथ पे होकर सवार, सूर्य देव आएं आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार, छठ पर्व की
शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2023
छठ पूजा पर भेजें शुभकामनाएं. (फोटो साभार: Unsplash)

2.आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने और
दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाएं
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं

3.सात घोड़ों के रथ पर सवार
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार
छठ पूजा को छठी मइया को स्वीकार
हैप्पी छठ पूजा

4.आया है भगवान सूर्य का रथ
आज के मनभावन सुनहरी छठ
मिले आपको सुख संपत्ति अपार
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार
Happy Chhath Puja 2023

5.छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपरवाला
यही दुआ करता है आपका चाहने वाला
छठ पूजा की शुभकामनाएं

छठ पूजा का महत्व क्या है?

छठ पूजा महापर्व होता है क्योंकि इस पर्व को आस्था और श्रद्धापूर्वक करते हैं. इसी के कारण इस व्रत को विदेशों में भी छठ पूजा मनाई जाती है. छठ पर्व में साफ-सफाई को महत्वता दी गई है क्योंकि मान्यता है कि ढाई दिन के लिए छठ मईया घर आती हैं. छठी मईया की पूजा के चार दिनों में घर में मांस, मदिरा, लहसुन, प्याज और जूठन करना पूरी तरह से वर्जित होता है. छठ पूजा का व्रत लोग अपनी संतान की सुख-शांति, लंबी उम्र और परिवार के कल्याण के लिए करते हैं. छठ पूजा को मुख्यरूप से गंगा घाट के किनारे ही किया जाता है और इन दिनों में यूपी, बिहार के घाटों में खूब भीड़ होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Chhath Puja Day 3: आज सूर्य को अर्घ्य देने का क्या है समय? जानें इस दिन का महत्व भी