फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि को होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन के अगले दिन रंग-अबीर वाली होली खेली जाती है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस बार 17 मार्च 2022, गुरुवार को होलिका दहन होगा. तो वहीं 18 मार्च, 2022 को रंगों वाली होली होगी. माना जाता है कि इस दिन आपको पूजा करने से कई लाभ मिलते हैं और घर में सुख-शांति आती है. मान्यता है कि होलिका दहन और पूजा के बाद ही भोजन ग्रहण करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: भारत के इन 5 जगहों पर अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है Holi Festival, जानें 

बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में होलिका दहन के समय कई उपायों के बारे में बताया गया है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन होलिका दहन की राख को भी कई उपायों के लिए प्रयोग किया जाता है. होलिका दहन की राख से किए गए उपायों से सभी तरह की परेशानियां दूर हो जाती है.आइए जानते है इन उपायों के बारे में.

यह भी पढ़ें: घर पर अपनों के साथ खेलें Healthy Holi, जानें नेचुरल रंग बनाने की विधि

1.किसी भी व्यक्ति को जल्दी नजर लगती है तो इसके बचाव के लिए होलिका दहन की राख को सबसे शक्तिशाली उपाय माना जाता है. अगर इसकी राख को किसी ताबीज या कपड़े में बांधकर गले या हाथ में पहन लें. तो नकारात्मक शक्तियां हावी नहीं होंगी.

यह भी पढ़ें: होलाष्टक के दौरान उग्र सूर्य देव की शांति के लिए करें ये उपाय, मिलेगा लाभ

2.अगर आप घर के लड़ाई-झगड़े से परेशान है. तो इसके लिए आप होलिका की राख की पोटली बना लें. इसके बाद इसे शुभ मुहूर्त में घर के अलग-अलग हिस्से में रख दें. ऐसा करने से आपके घर में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी.

होलिका दहन के दिन होलिका की पूजा की जाती है.

3.अगर घर में हमेशा दरिद्रता बनी रहती है या मुसीबतों का बोलबाला रहता है. तो होली की राख को घर के कोनों में छिड़क दें. ऐसा करने से दरिद्रता की दूर हो जाएंगी.

4.वास्तु दोष से बचाव के लिए होलिका की राख को एक बर्तन में थोडी-सी राई और सेंधा नमक मिलाकर रख लें.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: होली के दौरान ये 5 चीजें हैं बिल्कुल वर्जित, जानें इसके लाभ

5.अगर आपके किसी व्यापर में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. तो आप होलिका दहन की राख को अपनी दुकान या कार्यक्षेत्र में छिड़के. इससे रुकावटें दूर होंगी.

6.होलिका की राख को माथे पर लगाना शुभ माना गया है. इससे नकारात्मक शाक्तियां दूर हो जाती हैं. साथ ही जीवन में सकारात्मकता का वास होता है. इसके आलावा इससे अटके हुए काम बनने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: अगर इन लोगों ने भूलकर भी देखी जलती हुई होलिका, तो तबाह हो जाएगा जीवन