होली (Holi) के त्यौहार को बहुत धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. होली का अधिकतर लोग बेसब्री से इंतजार करते है. होलाष्टक 10 मार्च, 2022 से शुरू हो चुके हैं, जो लगभग 8 दिनों तक रहते हैं.आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस बार 17 मार्च 2022, गुरुवार को होलिका दहन होगा. तो वहीं 18 मार्च, 2022 को रंगों वाली होली होगी.माना जाता है कि इस दिन आपको पूजा करने से कई लाभ मिलते हैं और घर में सुख-शांति आती है.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: होलिका दहन पर करें ये 4 आसान उपाय, दूर होगी आर्थिक परेशानी

होली में एक नया उत्साह हर किसी में देखने को मिलता है और बसंत ऋतु का आगमन भी यहीं से आता है, जिससे प्रकृति निखर जाती है. ऐसा कहा जाता हैं कि होलिका दहन के पहले तक किसी भी शुभ कार्य जैसे मुंडन, रोका, गृह प्रवेश,नया व्यवसाय आदि की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. धार्मिक मान्यता के अनुसार होलाष्टक के दौरान ग्रह के उग्र हो जाने से शुभ कार्यों में उनका सहयोग नहीं मिल पाता. इसलिए इस दौरान इन कार्यों को करने से मना किया जाता हैं.

यह भी पढ़ें: होली पर कपड़ों पे लगे ‘दाग अच्छे हैं’, लेकिन उन्हें छुड़ाने के ये तरीके उससे भी अच्छे

आपको जानकारी के लिए बता दें कि सूर्य देव के उग्र होने पर उन्हें शांत करने के कुछ उपाय होते हैं. जिनकों करने से सूर्य देव को शांत किया जा सकता है. इस आर्टिकल में हम आपको सूर्य देव को शांत करने के इन उपायों के बारे में बताएंगे.

ये हैं सूर्य ग्रह को शांत करने के उपाय

1.सूर्य ग्रह को शांत करने के लिए आपको सुबह नहाने के बाद सूर्य देव की पूजा के बाद उन्हें जल दें. इसके बाद आप सूर्य मंत्र, गायत्री मंत्र का जाप या फिर आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें और सूर्य देव से अपने कल्याण की प्रार्थना करें.

यह भी पढ़ें: क्या है लठमार होली? बरसाना में हुई इसकी शुरुआत, देंखे वीडियो

2.दूसरा उपाय यह हैं कि सूर्य देव की कृपा प्राप्त करने के आप लिए माता और पिता के पैर छूएं और आशीर्वाद प्राप्त करें. इसका अलावा अपने माता और पिता की सेवा करें और उनकी आज्ञा का पालन करें.

3.धार्मिक मान्यता है कि गाय की सेवा करने से हजार तीर्थों के बराबार पुण् की प्राप्ति होती है और ग्रह दोष दूर होते हैं. इसलिए गौ सेवा करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: होली के दौरान ये 5 चीजें हैं बिल्कुल वर्जित, जानें इसके लाभ

4.सूर्य ग्रह को शांत करने के लिए आप होलाष्टक के दौरान सूर्य देव के मंत्र ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम: का जाप करें. जानकारी के लिए बता दें कि इस मंत्र का जाप 3 या 5 माला कर सकते हैं.

5.सूर्य देव से जुड़ी वस्तुओं का दान करके भी सूर्य देव को शांत किया जा सकता है. सूर्य देव की पूजा के बाद मसूर दाल, तांबा के बर्तन,लाल कमल, गेहूं, लाल या पीले वस्त्र आदि का दान करना लाभदायक रहता है.

यह भी पढ़ें: मां लक्ष्मी के भक्त भूलकर भी न करें ये 8 काम, किए तो होगा भारी नुकसान